पुल से लटकी थी पत्नी, पति ने लपककर पकड़ लिया हाथ… नहर में गिरने से पहले बचा ली जान

इटावा में एक महिला चलती बाइक पर पति से लड़ाई के बाद इतनी नाराज हुई कि नहर में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की. इस दौरान वहां पति ने बिना एक पल गंवाए एक राहगीर की मदद से किसी तरह से पत्नी की जान बचाई.

पति से लड़ाई के बाद पुल से कूदने लगी पत्नी

इटावा के जसवंतनगर में ससुराल से मायके जा रही एक विवाहिता ने पति से हुए मामूली विवाद के बाद गुस्से में चलती बाइक से कूदकर नहर में छलांग लगाने की कोशिश की. इस दौरान पति की तत्परता और राहगीर की सूझबूझ से उसकी जिंदगी बच गई. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के पेंगू गांव निवासी मंजू कुमारी अपने पति विकास कुमार और सास के साथ ससुराल भरथना कंधेसी से मायके सिरसागंज जा रही थी. रास्ते में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी हो गई.

घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल

कहासुनी के ही दौरान जब बाइक जसवंतनगर क्षेत्र के मलाजनी के पास भोगनीपुर गंग नहर पुल के पास पहुंची तो मंजू ने नहर में कूदने का प्रयास किया. पति ने बिना एक पल गंवाए दौड़कर पत्नी का हाथ पकड़ लिया. इस बीच वहां से गुजर रहे एक राहगीर की मदद से किसी तरह पत्नी को ऊपर खींच लिया. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने महिला को समझाया

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कमल भाटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद हुआ था, जिसके चलते महिला ने यह कदम उठाने की कोशिश की. पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिर परिवार के साथ वापस घर भेज दिया.

महिला के बहुत जल्दी आता है गुस्सा

थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि परिजनों के अनुसार मंजू को गुस्सा बहुत जल्दी आता है. इसी कारण उसने आवेश में यह कदम उठाने का प्रयास किया था. लेकिन पति और वहां से जा रहे एक राहगीर के सूझबुझ से महिला को बचा लिया गया. फिलहाल, वह पूरी तरह से सुरक्षित और परिवार के साथ है.