उठो इस्लाम के शेरों… सोशल मीडिया पर फतेहपुर मकबरा पहुंचने के आह्वान पर हड़कंप; जन्माष्टमी पर ये कैसी ‘महाभारत’
फतेहपुर में विवादित मकबरे को लेकर तनाव बढ़ गया है. जनमाष्टमी के दिन हिंदू पक्ष की ओर से भजन-कीर्तन के आह्वान के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हुए है. जिसके कारण तीन FIR दर्ज की गई हैं. हिंदू संगठनों ने मकबरे को प्राचीन मंदिर बताया है जबकि मुस्लिम पक्ष इसे मुगलकालीन मकबरा मानता है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू कर दी है.
आज देश भर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, इसी बीच उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में अलग ही महाभारत चल रही है. यहां विवादित मकबरे पर एक पक्ष के लोगों ने भजन कीर्तन का आह्वान किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक आह्वान किया है. सोशल मीडिया में संबंधित पोस्ट के वायरल होते ही पुलिस और प्रशासन भी हरकत में आ गया है. इस संबंध में पुलिस ने अलग अलग तीन एफआईआर दर्ज किए हैं.
फिलहाल फतेहपुर के आबूनगर स्थित इस मकबरे पर आज हंगामा और बवाल होने के पूरे आसार हैं. ऐसे हालात में पुलिस ने भी हर परिस्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है. वहीं प्रशासन ने पहले ही जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दिया है. बीते सोमवार को ही यहां बड़ा बवाल हुआ था. हिन्दू समाज के लोगों ने मकबरे के अंदर मंदिर होने का दावा करते हुए भगवा ध्वज फहरा दिया था. आरोप लगाया था कि प्राचीन मंदिर के स्वरुप में बदलाव कर मकबरे का रूप दिया गया है.
भजन कीर्तन के जवाब में आया पोस्ट
उधर, मुस्लिम पक्ष ने इसे मुगलकालीन बताते हुए इसे फतेहपुर के नवाब का मकबरा बताया था. इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने बड़ी मुश्किल से हालात को काबू किया और दोबारा यहां भीड़ का जुटान रोकने के लिए निषेधाज्ञा लागू किया था. इसी बीच एक बार फिर से हिंदूवादी संगठनों और बीजेपी के नेताओं ने इस स्थान पर भजन-कीर्तन और पूजा पाठ का आह्वान कर दिया. इस आह्वान के जवाब में सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट आया हैं.
दर्ज हुए तीन अलग अलग एफआईआर
पुलिस के मुताबिक इनमें से एक पोस्ट में लिखा है कि ‘उठो इस्लाम के शेरों…चलो फतेहपुर’. हालांकि समय रहते हरकत में आई पुलिस ने इस पोस्ट को डिलीट करा दिया है. इसके अलावा फेसबुक पर एक और वीडियो पोस्ट सामने आया है. पुलिस के मुताबिक यह पोस्ट भी आपत्तिजनक और दो समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने वाला है. इसलिए इस संबंध में अलग अलग तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं. कोतवाल तारकेश्वर राय के मुताबिक पुलिस इन तीनों मामलों की जांच कर रही है.