बूंदाबांदी के बीच जन्मेंगे कन्हाई, उत्तराखंड से सटे इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट; जानें UP में इन जिलों का मौसम
आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने मथुरा, वृंदावन सहित 20 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की है. नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ जैसे शहर भी प्रभावित हो सकते हैं. मानसून की स्थिति में बदलाव के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
आज भादो की अष्टमी है, यानी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी. आज मथुरा-वृंदावन समेत देश भर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक आज शनिवार को उत्तर प्रदेश में नोएडा-गाजियाबाद समेत 20 से अधिक जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं मथुरा-वृंदावन समेत 10 से अधिक जिलों में बूंदाबांदी के साथ ही बिजली कड़कने के आसार हैं.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यह स्थिति मानसून की स्थिति परिवर्तन से बनी है. दरअसल बंगाल की खाड़ी में इस समय निम्नदाब का क्षेत्र बन गया है. इसकी वजह से मानसून दक्षिणी उड़ीसा एवं उत्तरी आंध्र प्रदेश तट को पार करते हुए थोड़ा दक्षिण की ओर खिसक गया है. मौसम विभाग के मुताबिक ऐसी स्थिति में इस हफ्ते प्रदेश में मानसून की सक्रियता कम रहेगी. हालांकि इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी और बिजली कड़कने की घटनाएं हो सकती हैं.
नोएडा-गाजियाबाद में बारिश
उत्तराखंड से सटे मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, बिजनौर और बरेली आदि जिलों में भारी बारिश की भी संभावना प्रबल है. यह स्थिति 21 अगस्त तक रह सकती है. मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के मुताबिक आज नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ समेत उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन जिलों में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, अमरोहा, हापुड़, बुलंदशहर, संभल और अलीगढ़ आदि जिले शामिल हैं.
यहां बिजली कड़कने के आसार
इसी प्रकार मथुरा-वृंदावन के अलावा हाथरस, कासगंज, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, चित्रकूट, बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर आदि जिलों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान 10 से अधिक जिलों में बादल गरजने और बिजली कड़कने के भी आसार हैं. ऐसे हालात में मौसम विभाग ने खासतौर पर किसानों को सचेत रहने की सलाह दी है.