ढोल नगाड़े की धुन, भजन कीर्तन का सुर; जन्मभूमि पर मंगला आरती के साथ शुरू हुआ कृष्ण जन्मोत्सव
आज जन्माष्टमी का पर्व मथुरा और वृंदावन में धूमधाम से मनाया जा रहा है. यहां मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है और लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से पहुंचे हैं. श्रीकृष्ण जन्मभूमि और बांके बिहारी मंदिर में विशेष तैयारियां की गई हैं. भजन-कीर्तन और आरती के साथ उत्सव का माहौल चरम पर है.
आज भादो कृष्ण पक्ष की अष्टमी यानी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है. इस पवित्र मौके पर पूरा मथुरा-वृंदावन आज खुशी से झूम उठा है. भगवान की जन्मभूमि मथुरा और रास भूमि वृंदावन में शनिवार की अल सुबह ढोल नगाड़े और घंटी घड़ियाल की धुन पर मंगला आरती हुई और भजन कीर्तन के साथ जन्मोत्सव शुरू हो गया.
इस मौके पर मथुरा और वृंदावन के सभी मंदिरों को फूल बंगला झांकी से सजाया गया है. सभी जगह छप्पन भोग लगे हैं, जिनकी आभा देखने लायक है. जन्माष्टमी का पर्व मनाने के लिए मथुरा वृंदावन में महीनों से तैयारी चल रही थी. यह तैयारी शुक्रवार को ही पूरी हो गई.
इसके लिए पूरे मथुरा और वृंदावन को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
खासतौर पर जन्मभूमि यानी कटरा केशव देव मंदिर में दिव्य तैयारियां की गई है. पूरे मंदिर के अंदर और बाहर भव्य लाइटिंग की गई है. वहीं, मंदिर का गर्भगृह मोंगरे की खूश्बू से गमक रहा है. मंदिर में दिव्य फूल बंगला झांकी सजाई गई है. उधर, वृंदावन के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में सजावट का काम शुक्रवार को ही पूरा कर लिया गया.
वृंदावन में भी दिव्य इंतजाम
खासतौर पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दिव्य इंतजाम किए गए हैं. मंदिर में दिव्य सजावट तो हुई ही है, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दर्शन के लिए सुंदर इंतजाम किए गए हैं. इन सभी मंदिरों में शनिवार की अल सुबह ढोल नगाड़े और घंटी घड़ियाल की धुन पर मंगला आरती हुई. इस मौके पर मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालु खुशी के मारे नाचते नजर आए.
लाखों श्रद्धालु पहुंचे
देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. आलम यह है कि मथुरा और वृंदावन के अलावा आसपास के इलाकों में बनी धर्मशालाएं एवं होटल ठसाठस भर चुके हैं. बावजूद इसके श्रद्धालुओं के आने का क्रम लगातार बना हुआ है. दावा किया जा रहा है कि करीब 60 लाख से अधिक श्रद्धालु आज मथुरा वृंदावन पहुंच सकते हैं. दावा तो यह भी किया जा रहा है कि अभी तक 30 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच भी चुके हैं. श्रद्धालुओं की इस संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पहले से अलर्ट है और ट्रैफिक व्यवस्था में कई बड़े बदलाव किए हैं. कई जगह मंदिरों के खुलने और बंद होने का समय बढ़ाया गया है.
सीएम योगी भी आएंगे
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मथुरा पहुंच रहे हैं. उन्हें 11 बजे तक जन्मभूमि पहुंचने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि एक घंटे तक वह मंदिर में आयोजित पूजा-पाठ में शामिल होंगे और जरूरी इंतजाम की समीक्षा करेंगे. इसके बाद 12 बजे एक अन्य कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.