गाजियाबाद के एक और शोरूम में चोरी की थी प्लानिंग, पुलिस ने गैंग का कर दिया हाफ एनकाउंटर
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग के तीन चोरों को अरेस्ट किया है. पुलिस की गैंग के दो लोगों के साथ मुठभेड़ हुई, उन्हें गोली लगी और फिर गिरफ्तार कर लिया गया. गैंग के लोग फिर से कहीं चोरी करने के लिए जा रहे थे, उसके पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में घड़ी शोरूम में करोड़ों की चोरी करने वाले गैंग के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, चोरी करने वाले गैंग के चोर किसी दूसरे शोरूम पहुंचने वाले थे. इससे पहले पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए हैं. पुलिस ने घायल बदमाशों सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
एसीपी इंदिरापुरम ने बताया कि स्वाट टीम कमिश्नरेट गाजियाबाद और थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम ने रात में थाना इन्दिरापुरम के जयपुरिया मॉल के सामने स्थित घड़ियों के शोरुम में चोरी करने वाले चोरों की पुलिस से मुठभेड़ हुई. चोरों के इस गैंग ने साईं क्रिएशन का शटर तोड़कर शोरुम में रखी कीमती घड़ियों की चोरी की थी. इनपर 50 हजार रुपये का इनाम भी लगा हुआ था.
इनामी 3 बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. इसके बाद ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने 2 अवैध तमंचा, कारतूस, 1 अवैध चाकू बरामद किया है. साथ ही साईं क्रिएशन शोरुम से चोरी की गई एक घड़ी भी बरामद हुई है. एसीपी ने बताया यह बदमाश एक बार फिर किसी और शोरूम को निशाना बनाने की नीयत से इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में आए थे. इनकी पुलिस के मुठभेड़ हुई और पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. फिलहाल, तीनों को गिरफ्तार किया गया है. घायल बदमाशों के नाम दीपक, सिराज और वरुण कुमार है.
साईं क्रिएशन में की थी चोरी
इन बदमाशों ने बीते साल इंदिरापुरम स्थित साईं क्रिएशन घड़ी के शोरूम के बाहर चादर लगाकर 3 करोड़ रुपये की चोरी की थी. इन्होंने 3 करोड़ की घड़ियां चुराई थीं. चोरी की इस वारदात होने के बाद कमिश्नर ने कार्यवाही करते हुए इंदिरापुरम चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया था. चोरी के कुछ दिन बाद ही पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए पहले दो आरोपियों को लगभग एक करोड़ की घड़ियों के साथ गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने बताया था कि यह चोर गैंग चोरी करने के बाद नेपाल और बांग्लादेश भाग जाते थे और वहां पर चुराई हुई घड़ियों को बेच देते थे. पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए अब तक आधा दर्जन चोर गैंग के सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी. जबकि, बाकी फरार 5 सदस्यों पर पुलिस ने एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था, इनमें से तीन को बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के खुलासे पर साईं क्रिएशन शोरूम के मालिक संजय ने पुलिस से कहा था यह चोर गैंग के फरार सदस्य फिर से किसी और शोरूम को निशाना बना सकते हैं. इसलिए इन पर कार्यवाही होना जरूरी है. जो फरार गैंग के सदस्य हैं यह भविष्य में फिर किसी को अपना निशाना बना सकते हैं ऐसे में इन पर बड़ा इनाम घोषित किया जाना चाहिए. इन पर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. पुलिस इनके गैंग के आधा दर्जन सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.