सूटकेस में मिला महिला का शव, कैसे अज्ञात शवों का डंपिंग ग्राउंड बन रहा गाजियाबाद?
गाज़ियाबाद के लोनी में एक बार फिर एक महिला का शव सूटकेस में मिला है. आशंका है कि महिला की हत्या कहीं और हुई और सूटकेस में भरकर शव को यहां ठिकाने लगाया या है. शव बेहटा हाजीपुर में नहर के किनारे पाया गया है. इस इलाके में यह पहली घटना नहीं है, जब कोई अज्ञात शव मिला हो. फिलहाल पुलिस शव की पहचान में जुटी है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में एक फिर महिला का शव सूटकेस में मिला है. आशंका है कि इस महिला के साथ पहले रेप किया गया और बाद में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. वारदात के बाद शव को सूटकेस में ठूंस कर भर दिया गया और फिर बेहटा हाजीपुर में नहर के किनारे डाल दिया गया. मंगलवार की सुबह संदिग्ध सूटकेस की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव बरामद किया है. अभी तक इस महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
पुलिस के मुताबिक महिला की उम्र 26 साल के आसपास हो सकती है. बताया कि नहर के किनारे बड़ा सा सूटकेस देखकर यहां आसपास से गुजरने वालों को शक हुआ. इसके बाद मामले की जानकारी लोनी बॉर्डर थाना पुलिस को दी गई. इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलस ने सूटकेस खोला तो अंदर से महिला का शव मिला है. महिला के शरीर पर कई जगह घाव के निशान भी मिले हैं. आशंका है कि उसके साथ पहले रेप किया गया, विरोध करने पर मारपीट की गई और फिर गला घोंट कर हत्या की गई.
पुलिस ने कराया शव का पंचनामा
पुलिस के मुताबिक महिला शादीशुदा लग रही है. उसकी मांग में सिंदूर भरा है. पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वारदात रात में ही अंजाम दिया गया होगा. पुलिस के मुताबिक नहर के किनारे तो शव को ठिकाने लगाया गया है, लेकिन वारदात को कहीं और अंजाम दिया गया है. पुलिस शव की पहचान कराने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. शव की पहचान होने तक पुलिस इस मामले में साफ तौर पर कुछ भी कहने से परहेज कर रही है.
पहले भी यहां मिल चुके हैं अज्ञात शव
लोनी इलाके में शव मिलने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी यहां अलग अलग थाना क्षेत्रों में अज्ञात शव मिल चुके हैं. आशंका है कि इस तरह की ज्यादातर वारदातों को दिल्ली में अंजाम दिया जा रहा है और रात के अंधेरे में यहां लाकर ठिकाने लगा दिया जाता है. इस आशंका के मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस को भी सूचना दे दी है. वहीं शव की पहचान कराने के लिए आसपास के सभी थानों को संबंधित तस्वीरें भेजी गई हैं.
