गाजियाबाद में भारी बारिश से धंसा बेसमेंट, बना 15 फिट गहरा गड्ढ़ा, कई कारें समाईं
गाजियाबाद में हुई भारी बारिश के कारण अंसल सुशांत एक्वापोलिस में जलभराव हुआ. इसके कारण मिट्टी धंस जाने से 15 फिट गहरा गड्ढ़ा हो गया, जिसमें कई कारें समा गईं. स्थानीय लोगों में इसको लेकर आक्रोश है. वहीं, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में देर रात हुई भारी बारिश के चलते कई जगहों पर जलजमाव हुआ है. यहां के क्रॉसिंग रिपब्लिक के सामने सुशांत एक्वा कॉलेज सोसाइटी में बेसमेंट में जलभराव हो गया. इसके चलते मिट्टी धंस गई, जिसमें कई गाड़ियां समा गईं. स्थानीय लोगों द्वारा क्रेन बुलाकर मलबे से गाड़ियां बाहर निकाली गईं. इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है.
स्थानीय लोगों ने इसके लिए प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पाया गया कि टावर एप्पल 7 के बेसमेंट साईड खुला हुआ है. उन्होंने सीवर लाइन से सुशांत एक्वा टाउनशिप में आने वाले पानी को तत्काल बंद करने को कहा. साथ ही निर्माणकर्ता के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए.
मिट्टी धंस जाने से हुआ 15 फिट गहरा गडढा
जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि क्रासिंग रिपब्लिक में भारी वर्षा होने के कारण एनएच 24 से साहबेरी की तरफ जाने वाला नाला ओवर फलो हो गया. इसके चलते नाले का पानी अंसल सुशांत एक्वापोलिस इंटीग्रेटिड टाउनशिप के अंदर आ गया. इसके कारण एप्पल टावर के बेसमेंट में मिट्टी धंस जाने से 15 फिट गहरा गडढा हो गया. जिससे वहां खडी गाडियां गडढे में चली गई.
बताया गया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि टावर एप्पल 7 के बेसमेंट साईड खुला हुआ है. और मिटटी कटाव को रोकने के लिए रिटेरिंग वाल निर्माणकर्ता द्वारा नहीं किया गया है. प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कर्मचारियों से एनएच 24 साहबेरी मुख्य नाले से टाउनशिप में आने वाले पानी को बंद करने को कहा है. साथ ही एनएच 24 साहबेरी मुख्य नालों की सफाई करने के निर्देश दिए
ड्रेनेज का काम अब तक क्यों नहीं हुआ पूरा?
अतुल वत्स ने बिना संपूर्ति प्रमाण प्राप्त किए टावर एप्पल 7 के आवंटियों को कब्जा दिए जाने से कारण निर्माणकर्ता पर एफआईआर दायर करने के निर्देश भी दिए हैं. प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने ये भी निर्देश दिए कि मिटटी धंसने के कारण बने गडढे में मिट्टी भराव का कार्य तत्काल कराया जाए. फिलहाल मिट्टी भराव का काम जारी है. लेकिन एक ही बारिश ने पूरे सिस्टम की पोल खोल दी है.
अंसल सुशांत एक्वापोलिस इंटीग्रेटिड टाउनशिप का तलपट मानचित्र गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2011 में किया गया था, जिसके अंतर्गत टाउनशिप विकसित की जानी थी. लेकिन निर्माणकर्ता द्वारा अब तक एसटीपी, सडक, जलापूर्ति, सीवर लाइन, ड्रेनेज जैसे विकास कार्य नहीं किया गया है. इसको लेकर 5 मार्च 2025 को एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी.



