गाजियाबाद में कड़ाके की ठंड, इस डेट तक बंद हुए 12वीं तक के सभी स्कूल

गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान लगातार 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. सुबह-शाम भारी शीतलहर स्थिति है. ऐसे में गाजियाबाद प्रशासन ने 12वीं तक के सभी स्कूल 4 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है.

गाजियाबाद में 12वीं तक के स्कूल बंद Image Credit:

प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गाजियाबाद में भी न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सर्दी के प्रकोप को देखते हुए गाजियाबाद के सभी स्कूलों में 4 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद

जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशों को मुताबिक जिले में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 04 जनवरी तक बंद रहेंगे. बता दें कि दिल्ली एनसीआर को इस समय ठंड के साथ-साथ कोहरे का भीषण प्रकोप झेल रहा है. इसके चलते सड़क हादसे भी बढ़ गए हैं. ठंड के चलते प्रशासन ने 1 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था. फिलहाल, सर्दी से अभी कोई राहत नहीं है, इसलिए इसे बढ़ा दिया गया है.

तापमान में लगातार आई कमी

गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान लगातार 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. 30, 31 दिसंबर और 01 जनवरी को तापमान 7 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. ऐसे में बढ़ते ठंड के चलते अस्पताल में निमोनिया, सांस की बीमारी के कारण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

फिलहाल, ठंड से राहत नहींं

बता दें कि 04 जनवरी तक गाजियाबाद में सभी स्कूल बंद हैं. 5 जनवरी को रविवार है. ऐसे में अब 6 जनवरी से ही स्कूल खुलेंगे. अगर ठंडक कम नहीं हुई तो इन अवकाश को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. फिलहाल, तो ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है.

ठंड में हल्की सी भी लापरवाही पड़ेगी भारी

बता दें कि दिल्ली एनसीआर में ठंड और कोहरे का डबल अटैक बड़ी परेशानियां लेकर आया है. इस मौसम में घर से बाहर ना निकलना ही बेहतर है. अगर आप किसी खास परिस्थितियों में घर से बाहर निकल रहे हैं तो अच्छे से गर्म कपड़े पहन लें. इसके अलावा अगर आप वाहन चला रहे हैं तो सावधानी बरतते हुए अपनी स्पीड पर कंट्रोल रखें. आपकी हल्की सी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है.