बदायूं: युवती की संदिग्ध हालात में मिली लाश, प्रेमी पर रेप और हत्या का आरोप
यूपी के बदायूं से एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है. संदिग्ध हालात में उसका शव मिलने के बाद परिजन प्रेमी पर बलात्कार और हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के बदायूं से 19 साल की एक लड़की की मौत का मामला सामने आया है. संदिग्ध हालत मे उसकी लाश बरामद हुई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों ने उसके कथित प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि प्रेमी ने रेप के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या की है.
परिजनों के ये हैं आरोप
परिवारवालों का कहना है कि जब मंगलवार की देर रात युवती शौच के लिए जा रही थी, तभी उसका प्रेमी अपने एक साथी के साथ उनके घर में घुस आया और लड़की को जबरन पकड़ लिया. आरोपों के मुताबिक प्रेमी ने पहले तो युवती के कपड़े फाड़कर उसका रेप किया फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस कर रही जांच
जैसे ही इसकी सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मौका- ए- वारदात पे सबूत जुटा रही है. इसके अलावा कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दातागंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी के.के. तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत के असली वजह का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा. फिलहाल पुलिस अपनी तफ्तीश आगे बढ़ा रही है.
पाए गए रस्सी के निशान
CO ने ये भी बताया कि प्रारंभिक जांच में युवती के गले पर रस्सी से के निशान पाए गए हैं, लेकिन उसके कपड़े फटे होने की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं आरोपी युवक के परिवारवालों का दावा है कि युवती की हत्या उसके ही परिजनों ने की है और आरोपी को साजिस के तहत फंसाया जा रहा है.
पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं. आरोपों की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है. रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की वजह का पता चल पाएगा. फिलहाल खौफनाक वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.