बीजेपी विधायक के भाई ने की सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी, अब तक 6 FIR दर्ज; आरोपी फरार

बीजेपी विधायक महेंद्र पाल सिंह के भाई ने सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके OSD पर अभद्र टिप्पणी की है. अब तक 6 एफआईआर दर्ज हुई है. विधायक के भाई घर से फरार हैं. पुलिस तलाश में जुटी है. विधायक ने कहा कि उनका उपने भाई से कोई लेना-देना नहीं है. इसके लिए मैं सीएम से माफी मांगता हूं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

गोरखपुर के पिपराइच विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक महेंद्र पाल सिंह के भाई ने गुरुवार की रात में फेसबुक पर मुख्यमंत्री और उनके ओएसडी पर अभद्र टिप्पणी की. पोस्ट वायरल होने के बाद परिवार के लोगों ने उसको डिलीट कर दिया. लेकिन कई लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया था, जिसके आधार पर विधायक के भाई पर अब तक 6 एफआईआर दर्ज हो चुका है.

विधायक के भाई भोलेंद्र पाल सिंह पर तीन दिन में चार थानों में 6 मुकदमा दर्ज हुआ है. भोलेंद्र पाल सिंह घर से फरार है. उनकी तलाश में क्राइम ब्रांच सहित कई थाने की टीम लगाई गई है. लेकिन अब तक उनकी लोकेशन नहीं मिल सकी है. शनिवार की रात में विधायक के भाई के ईट भट्टे पर भी रेड पड़ी जहां कच्ची शराब बनाने के सबूत भी मिले हैं.

मेरे भाई ने जो काम किया, वो गलत है- विधायक

एसडीम ने आबकारी और पुलिस टीम के साथ विधायक के भाई के ईट भट्टे पर छापा मारा है, मौके से टीम को कच्ची शराब बनाने के सबूत भी मिले है. वहीं इस मामले में जब पिपराइच से विधायक महेंद्र पाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे भाई ने जो काम किया है वो गलत है. उनका अपने भाई से पिछले 20 से 25 साल से कोई मतलब नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘भोलेंद्र पाल सिंह ने जो कृत किया है वो अक्षम्य है. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके OSD बल्लू राय जी से माफी मांगता हूं.’ उन्होंने बताया कि इन्हीं कृत्यों के कारण आज से 25 साल पहले पारिवारिक बटवारा हुआ था. वो किसी की बात नहीं मानते थे हम लोगों का जो व्यवसाय था उसमें भी वह बाधा डालते थे.

सुबह से शाम तक नशे में रहता है

विधायक महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि उनका भाई शराब पीने का आदी है, सुबह से शाम तक नशे में रहता है और व्हाट्सएप फेसबुक सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखा करता है. उन्होंने कहा कि उनके भाई ने किसी के उकसाने पर यह किया है, मैं मुख्यमंत्री योगी से यह कहना चाहता हूं कि उन लोगों को भी सजा मिलनी चाहिए.

MLA के भाई ने CM पर क्यों की ऐसी टिप्पणी

दरअसल, पिपराइच से पूर्व विधायक और सहतवार समाज के नेता स्वर्गीय केदार सिंह की प्रतिमा हटाने की चर्चा पर विरोध था. गोलघर स्थित 95 हजार वर्ग मीटर जमीन को उद्योगपति ओमप्रकाश जलन की कंपनी ने फ्री होल्ड कर लिया था. इसकी रजिस्ट्री भी 2003 में हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जमीन खाली कर ली गई. इसी सब बातों को लेकर विधायक के भाई ने फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी लिखी थी.