यूपी में ₹45 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले, गीडा के स्थापना दिवस समारोह में बोले CM योगी

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीडा के 36वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने ₹408 करोड़ की लागत से 114 विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया. सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश में 45 लाख करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं.

गीडा के स्थापना दिवस समारोह में CM योगी Image Credit:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) के 36वे स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 408 करोड़ की लागत से विकसित किए जा रहे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के 114 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. साथ ही लाभार्थियों में भूमि आवंटन प्रमाण पत्र वितरित किया.

मुख्यमंत्री ने 134 करोड़ 15 लाख रुपए की निवेश वाली 38 यूनिट्स का शिलान्यास किया. साथ ही 123 करोड़ 82 लाख रुपए के निवेश से तैयार 33 यूनिट्स का लोकार्पण किया. इन यूनिट्स से लगभग 2700 से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी आज कानून व्यवस्था और सुरक्षा में एक मॉडल स्टेट के रूप में उभरा है.

5 लाख करोड़ के निवेश दिसंबर में धरातल पर उतरेंगे

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधित में कहा कि जब देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व प्राप्त हुआ, तब से हम नए बदलते हुए भारत को देख रहे हैं. बदलते हुए भारत में उत्तर प्रदेश अपने आप को पीछे नहीं कर सकता है. यूपी ने भी तेजी से भारत के बदलाव के साथ अपने आप को तैयार किया. जिसका परिणाम आज हर क्षेत्र में देखने के मिलता है.

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार आने के बाद यूपी में 45 लाख करोड रुपए के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. 15 लाख करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव जमीनी धरातल पर उतारा गया. जबकि 5 लाख करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव इसी दिसंबर महीने में हम जमीनी धरातल पर उतारेंगे और लाखों नौजवानों को नौकरी और रोजगार अपने ही जनपद में मिलेगा.

अपराधियों की कमर तोड़कर सीधी कर दी गई- CM

सीएम योगी ने प्रदेश के अंदर सुरक्षा व्यवस्था पर भी बात की. उन्होंने कहा कि 8 साल पहले क्या स्तिथि थी. जाती, भाषा और वैमनस्यता के नाम पर कर्फ्यू जैसी स्थिति बन जाती थी. अब इनकी कमर तोड़कर सीधी कर दी गई. यूपी उत्सव का प्रदेश बन गया है. आज कानून और सुरक्षा के रुप में यह एक मॉडल स्टेट के तौर पर स्थापित करने में सफल हुआ है.