‘मेरे कुत्ते को कैसे डांटा…’ मालिक ने युवक का पत्थर से फोड़ा सिर, तीन पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवक को पालतू कुत्ता दौड़ाने लगा. युवक ने डर की वजह से कुत्ते को डांट दिया. कुत्ते को डांटना उसके मालिक को पसंद नहीं आया. उसने पत्थर उठाया और युवक का सिर फोड़ दिया.

पेट डॉग (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कुत्ते को डांटना एक युवक के लिए महंगा पड़ा गया. यहां कुत्ते को डांटने से नाराज उसके मालिक ने युवक का सिर पत्थर से फोड़ दिया. उसके हमले के बाद घायल युवक जमीन पर गिर गया, लेकिन कुत्ते का मालिक युवक को पीटता रहा. कुछ देर बाद वो बेहोश हो गया. इसका शोर सुनकर घायल युवक की पत्नी भी मौके पर पहुंच कर उसे छोड़ने के लिए कहती रही, लेकिन कुत्ते का मालिक नहीं माना. फिलहाल, घायल युवक की तहरीर पर कुत्ते के मालिक सहित दो और लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. यह पूरा मामला गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र का है.

कुत्ते को डांटने पर मालिक को आया गुस्सा

गोरखपुर के खोराबार के महंथ टोला के रहने वाले चंद्रदेव ने खोराबार थाने में केस दर्ज कराया है कि वह 2 सितंबर को दोपहर में वह अपने दोस्त अभय शंकर पांडे के साथ किसी काम से गोरखपुर शहर गए थे. रात को वह अपना काम करने के बाद पैदल ही अपने घर की तरफ जा रहें थे.तभी रास्ते में एक पालतू कुत्ता उन्हें काटने के लिए दौड़ा लिया. इसके बाद वह अपने बचाव के लिए कुत्ते को चिल्ला कर डांटना लगे. तभी कुत्ते का मालिक जैकी पांडेय अपने घर से बाहर निकल कर आया और उसके हाथ में पत्थर था और वह उनसे कुत्ते को डांटना का कारण पूछने लगा जिसके बाद बहस शुरू हो गई.

सिर पर मारा पत्थर

बहस इतनी बढ़ गई कि कुत्ते का मालिक जैकी उनके सर पर पत्थर मारने लगा. तभी शोर सुनकर घायल की पत्नी अपने 9 महीने के बच्चे को गोद में लेकर वहां पहुंची. अपने पति को छुड़ाने के लिए जैकी को रोकने लगी लेकिन, वह एक ना सुना. तभी वहां पर उसकी मां और उसकी दो बहने भी आ गई. सब मिलकर उन्हें मारने लगें. इससे वह जमीन पर गिर गए लेकिन वो लोग फिर भी उसे मारते रहें और कुछ देर बाद वह अचेत हो गया. उनके साथ उनके दोस्त अभय शंकर पांडे ने बीच-बचाव किया और उन्होंने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस बुला ली.

पीड़ित चंद्र देव की तहरीर पर खोराबार थाने में आरोपी जैकी उसकी मां और दो बहनों के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादेतन हत्या का केस दर्ज किया है. वहीं इस मामले में खोराबार थाना इंचार्ज इत्यानंद पांडे ने बताया कि पीड़ित चंद्र देव की तहरीर पर केस दर्ज कर गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.