मेरी GF से बात की तो… लड़की के Ex-BF ने छात्र को किया किडनैप, तड़ातड़ मारे थप्पड, फिर पुलिस ने….
गोरखपुर में एक कोचिंग छात्र के अपहरण ने सनसनी मचा दी. छात्र को कार में बैठाकर पीटा गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इलाके में नाकाबंदी की और छात्र को सुरक्षित बरामद कर लिया. फिलहाल आरोपी फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन आखिर NEET की कोचिंग कर रहे इस छात्र का अपहरण क्यों किया गया? इसके पीछे की वजह बेहद हैरान करने वाली है.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक NEET की तैयारी कर रहे छात्र के अचानक गायब होने की घटना ने सभी को हैरान कर दिया. पुलिस को इस मामले की सूचना मिलते ही छात्र की तलाश शुरू कर दी गई. कई इलाकों में नाकाबंदी की गई. इसी दौरान पुलिस को रेलवे स्टेशन के पास एक संदिग्ध कार दिखाई दी. जब पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमें छात्र सही-सलामत पाया गया. धीरे-धीरे इस अपहरण की परतें खुलीं. जांच में सामने आया कि ये पूरा मामला एक लड़की से जुड़ा है.
छात्र महराजगंज के पनियरा क्षेत्र का रहने वाला है. वो कोचिंग के लिए गोरखपुर आया था. ये कोचिंग बैंक रोड के पास है. इस दौरान उसकी कोचिंग में पढ़ने वाली एक लड़की से बातचीत हुई और दोनों में दोस्ती हो गई. लेकिन लड़की के एक्स-बॉयफ्रेंड आशुतोष सिंह को ये बात पसंद नहीं आई. उसने कई बार लड़की से बात करने से मना किया, लेकिन लड़की ने उसकी बात नहीं मानी. इसके बाद उसने अपहरण का पूरा प्लान बनाया.
एक्स-बॉयफ्रेंड ने बनाया प्लान
बताया जा रहा है कि खफा होकर लड़की के पुराने प्रेमी ने अपने अन्य दोस्तों के साथ बुधवार रात कोचिंग के बाहर पहुंचा. इसके बाद उसने छात्र को कार में बैठा लिया. आरोप है कि अपहरण के दौरान छात्र के साथ भद्दी बातें की गईं और उसे थप्पड़ भी मारे गए. छात्र के अनुसार, आरोपियों ने उससे कहा कि जिस लड़की से वो बात करता है, वही उसकी गर्लफ्रेंड है.
पुलिस ने की नाकाबंदी
इसी बीच पुलिस ने नाकाबंदी कर दी. एसपी सिटी और प्रभारी एसएसपी के निर्देश पर गाड़ियों की तलाशी ली जाने लगी. जैसे ही आरोपी को पुलिस की भनक लगी, वो घबरा गया. पुलिस को आते देख उसने कार को सुनसान जगह पर ले जाकर छात्र को छोड़ दिया और खुद भाग गया.
छात्र के भाई ने क्या बताया?
इस पूरे घटना को लेकर छात्र के बड़े भाई ने भी बयान दिया है. उनका कहना है कि कोचिंग में पढ़ाई करने के बाद छात्र बाहर निकला. वहीं पर एक सफेद रंग की बलेनो कार खड़ी थी, जिसमें 3 लोग थे, जिन्होंने जबरदस्ती छात्र को कार में बैठा लिया.
पुलिस ने छात्र को सुरक्षित बरामद कर लिया. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और कार के मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने 45 मिनट के भीतर छात्र का पता लगा लिया.