सरोगेट मां बनाने के लिए लड़कियों को करते थे किडनैप, UP-राजस्थान तक फैला था नेटवर्क, ऐसा हुआ खुलासा
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक ऐसा गिरोह काम कर रहा था, जो नाबालिगों को किडनैप करके उन्हें बेच दिया जाता था. उन्हें सेरोगेसी के तहत मां बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा था. पिपराइच की रहने वाली एक लड़की को किडनैप करके राजस्थान में बेच दिया गया. पुलिस ने इस गिरोह के मुख्य आरोपी मोहर्रम को गिरफ्तार किया है.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में नाबालिग के किडनैपिंग का मामला सामने आया है. ये लड़की पिपराइच की रहने वाली थी. इसकी किडनैपिंग करने के बाद इसे दूसरे राज्य राजस्थान में बेच दिया गया और फिर वहीं इसकी शादी करा दी गई. जांच में सामने आया कि लड़की की शादी कराने के पीछे गिरोह का उद्देश्य सरोगेसी के तहत उसे मां बनाया जाना है. इसके लिए बकायदा एक गिरोह काम करता है, जो ऐसे पति-पत्नी के लिए इस तरह का सौदा करता है, जिन्हें सेरोगेसी मदर चाहिए होती है. इस काम के लिए पहले सौदा किया जाता है और फिर लड़कियों को इसके लिए तैयार किया जाता है.
इस मामले में मुख्य आरोपी मोहर्रम उर्फ राहुल है. पुलिस ने इसे 12 जुलाई को गिरफ्तार किया है. मोहर्रम को पुलिस ने पैर में तिकोनिया जंगल के पास गोली मारकर गिरफ्तार किया. आरोपी महाराजगंज जिले का रहने वाला है. बूढडीह गांव का मोहर्रम नाबालिगों की किडनैपिंग करके उन्हें निचलौल के पास एक कमरे में कैद करके रखता था. जब उन लड़कियों के बेचने की जगह फिक्स हो जाती थी तो उन्हें राजस्थान भेज दिया करता था. पुलिस की जांच में सामने आया कि ये सेरोगेसी के लिए एक गिरोह तैयार कर रहा था.
3 आरोपी हैं फरार
इस मामले में मुख्य आरोपी सहित सरिता, देवा गुर्जर, हरमाड़ा तीन अन्य आरोपी भी शामिल हैं. इन्हें पिपराइच से 15 मार्च को गायब हुई नाबालिग को खरीदने और बेचने के मामले में खोज रही है. इस मामले में मुख्य आरोपी सहित सरिता, देवा गुर्जर, हरमाड़ा तीन अन्य आरोपी भी शामिल हैं. इन्हें पिपराइच से 15 मार्च को गायब हुई नाबालिग को खरीदने और बेचने के मामले में खोज रही है.
चार को भेजा गया जेल
इस मामले में एक पति-पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं गिरोह में सक्रिय तीन और आरोपियों की तलाश की जा रही है. ये दिल्ली, गोरखपुर, महराजगंज और आगरा के रहने वाले हैं. फिलहाल, गिरोह के मास्टरमाइंड मोहर्रम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ कर रही है. आखिर उसका ये गिरोह कहां तक फैला हुआ है और कितनी लड़कियों को अब तक इसका शिकार बनाया गया है.



