गोरखपुर PTS में ये क्या हुआ? ट्रेनिंग से पहले अविवाहित महिला रिक्रूट्स का भी करा दिया प्रेग्नेंसी टेस्ट, मचा हड़कंप
गोरखपुर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीएस) में नवनियुक्त महिला रिक्रूट्स की प्रेग्नेंसी टेस्ट के क्रम में कुछ अविवाहित पुलिस कर्मियों का भी टेस्ट करा दिया गया है. इससे महकमें में हड़कंप मच गया. हालांकि सूचना मिलते ही आईजी ने डीआईजी की ओर से जारी संबंधित आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है.

गोरखपुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (PTS) में एक अजीब घटनाक्रम हुआ है. यहां नवनियुक्त महिला रिक्रूट्स की ट्रेनिंग शुरू होने से पहले उनकी प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया है. बड़ी बात यह कि यह टेस्ट कुछ अविवाहित रिक्रूट्स के भी करा दिए गए. इसकी खबर मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में आईजी पीटीएस ने डीआईजी पीटीएस के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें यह टेस्ट कराने के आदेश दिए गए थे.
हालांकि यह आदेश जारी होने तक दर्जनों महिला पुलिसकर्मियों का टेस्ट हो चुका था. दरअसल, किसी भी पीटीएस में महिला पुलिस कर्मियों को प्रेग्नेंट होने पर विशेष सहुलियत दी जाती है. इसके लिए प्रेग्नेंट महिला रिक्रूट्स को खुद शपथ पत्र देना होता है और उन्हें बताना होता है कि प्रेग्नेंसी की वजह से कठिन ट्रेनिंग नहीं कर सकती. इसी व्यवस्था के तहत गोरखपुर पीटीएस के डीआईजी रोहन पी ने तीन दिन पहले एक आदेश जारी किया था.
कुछ महिला रिक्रूट्स की हो गई जांच
इसमें कहा था कि महिला रिक्रूट्स का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया जाए और जो भी रिक्रूट्स प्रेग्नेंट हों, उन्हें इस सुविधा से लाभांवित किया जाए. चूंकि सोमवार से ही ट्रेनिंग शुरू होनी थी, इसलिए डीआईजी के आदेश के मुताबिक इसके लिए उन्होंने सीमओ को पत्र लिखकर टीम भी बुला ली. फिर सभी महिला रिक्रूट्स को यह जांच कराने के लिए कह दिया गया. कुछ महिला रिक्रूट्स की जांच हो भी गईं.
आईजी ने रद्द किया डीआईजी का आदेश
इतने में आईजी पीटीएस चंद्र प्रकाश को सूचना मिली कि विवाहित रिक्रूट्स के साथ अविवाहित रिक्रूट्स के भी प्रेग्नेंसी टेस्ट हो रहे हैं. इसके बाद उन्होंने तत्काल डीआईजी के आदेश को रद्द करते हुए नया आदेश जारी किया. इसमें उन्होंने साफ तौर पर लिखा कि किसी भी महिला रिकूट्स को प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है. यदि किसी महिला रिक्रूट्स को इस कैटेगरी के तहत सुविधा का लाभ लेना है तो वह व्यक्तिगत तौर पर शपथ पत्र देकर इससे लाभांवित हो सकती है.



