घर में शादी है, 4 दिन के लिए मां का शव फ्रीजर में रख दो… बेटे का क्रूर फरमान, रोते रह गए पिता

कैंपियरगंज के भरोहियां पंचायत में रहने वाले भुआल गुप्ता (68) और उनकी पत्नी शोभा देवी (65) काफी वक्त से जौनपुर के एक वृद्धाश्रम में रह रहे थे. इस बीच शोभा गुप्ता की मौत हो गई. जब उनके पति ने पत्नी का शव वापस अपने गांव लाने की बात कही तो बड़े बेटे ने कहा कि लाश घर मत लाना. अपशगुन होगा. 4 दिन फ्रीजर में लाश रखवा दो. शादी के बाद दाह संस्कार करवाउंगा.

एक वृद्ध महिला( प्रतीकात्मक तस्वीर) Image Credit:

गोरखपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है. यहां एक 65 वर्षीय महिला की वृद्धाश्रम में मौत हो गई. शव ले जाने के लिए जब परिवार से संपर्क किया गया तो महिला के बड़े बेटे ने मां का शव लेने से ही मना कर दिया. उसने कहा कि घर में शादी है. अगर घर लाश लेकर आया तो अपशगुन होगा. 4 दिन फ्रीजर में लाश रखवा दो. शादी के बाद दाह संस्कार करवाउंगा.

बता दे कि कैंपियरगंज के भरोहियां ग्राम पंचायत में अपने 3 बेटों के साथ रहते थे किराना व्यापारी भुआल गुप्ता (68) और उनकी पत्नी शोभा देवी (65) अपने 3 बेटों के साथ रहते थे. उनकी 3 बेटियां थीं. सभी बेटे-बेटियों की शादी हो चुकी थी. दोनों दादा-दादी भी बन गए थे. इस बीच बड़े बेटे ने अपने मां-बाप से कहा कि आप लोग घर पर बोझ हो गए हो. इसलिए घर छोड़ दे.

सुसाइड करना चाहते थे दंपति

बेटे के ऐसा कहने पर भुआल गुप्ता और उनकी पत्नी बेहद टूट गई थी. ऐसे में वह सुसाइड करना चाहते थे. इसके लिए वह गोरखपुर के राजघाट पुल पर पहुंच गए थे. तभी एक शख्स ने उन्हें रोकते हुए अयोध्या या फिर मथुरा जाने की सलाह दी. वे दोनों वहां गए लेकिन उनके रहने की व्यवस्था नहीं हो पाई.

ऐसे पहुंचे जौनपुर के वृद्धाश्रम

इसी दौरान किसी ने मथुरा में उन्हें जौनपुर के एक वृद्धाश्रम का नंबर मिला. नंबर पर कॉल की तो जौनपुर विकास समिति वृद्धाश्रम के हेड रवि कुमार चौबे से बात हुई.उन्होंने भुआल गुप्ता और उनकी पत्नी शोभा को अपने यहां बुला लिया.

जौनपुर विकास समिति वृद्धाश्रम के हेड रवि कुमार चौबे ने बताया कि माता जी को कुछ महीने पहले पैर में लकवा मार गया था.उसके बाद से ही उन्हें पैरों में बहुत तकलीफ थी. चल फिर नहीं पाती थी. निजी अस्पताल में दवा कराई थी. कुछ राहत थी उन्हें लेकिन उनकी दोनों किडनी खराब हो गई थी. साथ ही गुर्दे में इंफेक्शन हो गया था. ऐसे में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

बेटों ने कहा-लाश को फ्रीजर में रखवा दो

रवि चौबे ने बताया शोभा देवी की मौत के बाद जब उनके छोटे बेटे को इसकी जानकारी दी तो उसने कहा कि बड़े भाई से पूछकर बताता हूं. फिर कुछ देर बाद उसका क़ॉल आया कि भैया ने बोला है कि शादी है. घर लाश लाना अपशगुन होगा. 4 दिन फ्रीजर में लाश रखवा दो. शादी के बाद दाह संस्कार करवाउंगा.

कलयुगी बेटे ने इंसानियत को किया शर्मसार

यह सब सुनने के बाद भुआल गुप्ता पूरी तरह टूट गए. बेटियों के कहने पर वह अपनी पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए शव को गांव ले गए. जहां रिश्तेदारों ने घाट किनारे शव को दफना दिया. उन्होंने रोते हुए कहा कि मैं सही तरीके से अपनी पत्नी का दाह संस्कार भी नहीं कर पाया. बेटा और रिश्तेदार कह रहे हैं कि 4 दिन बाद मिट्‌टी से बाहर निकाल कर अंतिम संस्कार करवा देंगे. मगर 4 दिन में शव को कीड़े खा जाएंगे. अब पंडित कह रहे कि आटे पुतला बनाकर विधि विधान से दाह संस्कार करा जा सकता है.