ज्वैलरी शॉप से समेट ली अंगूठी-बिछिया, जाने लगी तभी… ऐसे हुआ बुर्के वाली चोरनी का पर्दाफाश

गोरखपुर की एक ज्वेलरी शॉप में बुर्का पहनकर आई महिला ने अंगूठी-बिछिया चुरा ली. दुकानदार को शक होने पर सीसीटीवी फुटेज देखी गई, जिसमें चोरी का खुलासा हुआ. पुलिस ने महिला को मौके से गिरफ्तार कर उसके पास से चुराए गए जेवर बरामद किए है. पुलिस ने आरोपी महिला को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

दुकान में पकड़ी गई चोरी

उत्तर प्रदेश के सीएम सिटी गोरखपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक ज्वेलरी शॉप में बुर्के पहनकर आई महिला ने जेवर चोरी किए और धीरे से भागने की कोशिश करने लगी. इतने में दुकान मालिक को शक हो गया और उसने रोक कर पुलिस को सूचित कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला की तलाशी कराई और उसके पास से जेवर बरामद होने के बाद अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने आरोपी महिला को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है. यह पूरी घटना ज्वैलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला की पहचान गोरखपुर के तुर्कमानपुर शहनाई गली की रहने वाली अफसरी उर्फ शहनाज के रूप में हुई है. यह महिला सोमवार की दोपहर में बांसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम चौकी के पास स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स की शॉप में पकड़ी गई है. महालक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक उमेश वर्मा के मुताबिक यह महिला ग्राहक बनकर आई और अलग अलग तरह के गहने दिखाने को कहने लगी. जैसे ही वह जेवर लेने के लिए दुकान के अंदर गए, इसने काउंटर में रखे जेवर चुराकर बुर्के में छिपा लिया.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

उमेश वर्मा के मुताबिक यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. उन्होंने बताया कि आखिरी में बिना कुछ खरीदे यह महिला वापस जाने लगी तो उन्हें शक हुआ और उसे रोक लिया. इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा. इसमें महिला की कलई खुल गई. हालांकि इसके बाद भी महिला इनकार करती रही. ऐसे में तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की तलाशी ली तो उसके पास से एक सोने की अंगूठी और दो जोड़ी बिछिया बरामद हुई.

बुर्के वाली चोरनी को जेल

इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को अरेस्ट कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. दूसरी तरफ, इस घटना के सामने आने के बाद अन्य दुकानदार भी सजग हो गए हैं. पुलिस को अंदेशा है कि यह महिला पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुकी है. ऐसे में पुलिस अन्य घटनाओं के बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रही है.