आगरा, मेरठ, गाजियाबाद… इन शहरों में कैसे सस्ते दाम पर ले सकते हैं सरकारी प्लॉट-फ्लैट?
उत्तर प्रदेश में समय-समय पर सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली योजनाओं के तहत सरकारी प्लॉट्स और फ्लैट्स भी मिलते हैं. ये अलग-अलग इनकम के हिसाब से होते हैं, जिन्हें कम से ज्यादा कीमतों की ओर तक खरीदा जा सकता है. जानते हैं, मेरठ, गाजियाबाद, आगरा की इन योजनाओं के बारे में.
अगर आपको सस्ते दाम पर सरकारी प्लॉट या घर लेना है, तो इसके लिए आप यूपी सरकार की ओर से चलाई जा रही स्कीम का लाभ ले सकते हैं. ये योजनाएं राज्य के कई जिलों में चलाई जा रही हैं. उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की ओर से लोगों सरकारी जमीनों को किफायदी दाम में मुहैया कराता है. इन फ्लैट्स को पहले आओ पहले पाओ की रणनीति के तहत बांटा जाता है. इसके लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराना होता है.
मेरठ में कहां पर है खाली फ्लैट?
श्रद्धापुरी फेस–प्रथम योजना
मेरठ डेवलपमेंट अथॉरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 9 सितंबर को फ्लैट्स अवेलिबिलिटी को लेकर ताजा जानकारी दी गई है. श्रद्धापुरी फेस–प्रथम योजना में 4 मंजिला फ्लैट मौजूद है. इसका क्षेत्रफल 46.31 वर्गमीटर है. इस फ्लैट की कीमत 15,09,780 रुपये हैं. साथ ही 10 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन के पैसे यानी 1,50,978 रुपये देने होंगे. ये सेक्टर-7 में मौजूद है.
रक्षाग्रीन योजना
वहीं मेरठ के सेक्टर-3 में रक्षाग्रीन योजना के अंतर्गत 4 मंजिला फ्लैट मौजूद है. इस फ्लैट का एरिया 71.88 वर्गी मीटर है. इस फ्लैट की कीमत 33,61750 रुपये है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस 33,6175 रुपये देने होंगे. ये फ्लैट नंबर 9 में है. ये प्रथम तल पर है.
इसी योजना के अंतर्गत ही सेक्टर-3 में फ्लैट नंबर 16 में भी फ्लैट मौजूद है. ये यहीं का सेकंड फ्लोर है, इसलिए इसका क्षेत्रफल भी 71.88 वर्गी मीटर है. इस फ्लैट की कीमत 29,31150 रुपये है. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको 293115 देने होंगे. रक्षाग्रीन योजना के अंतर्गत ही इसके तीसरे फ्लोर और चौथे, फ्लैट नंबर-20 पर भी फ्लैट्स हैं, जिन्हें ऊपर की ही कीमतों पर लिया जा सकता है.
लोहियानगर फ्लैट स्कीम
वहीं मेरठ में लोहियानगर फ्लैट स्कीम के अंतर्गत पॉकेट-सी में कम खर्चे में भी फ्लैट मौजूद है. इसकी फ्लैट संख्या 10 है. इस फ्लैट का एरिया 25.61 वर्ग मीटर है. इस फ्लैट की कीमत 59,6700 है. यहां के सेकंड फ्लोर पर भी इतने ही कीमत और एरिया का फ्लैट मौजूद है. इसके फ्लैट नंबर-05 पर 37.79 वर्गी मीटर का फ्लैट 92,6400 रुपये में उपलब्ध है.
गंगानगर फ्लैट स्कीम
गंगानगर के पॉकेट जे के पास कम आय के लोगों के लिए फ्लैट मौजूद है. इसका क्षेत्रफल 28 वर्ग मीटर है. इस फ्लैट की कीमत 8,23,100 है. ये फ्लैट नंबर-3 में मौजूद है.
इसी स्कीम में उन लोगों के लिए फ्लैट मौजूद है, जो अल्प आय की श्रेणी में आते हैं. इस फ्लैट की कीमत 12,70,000 हजार है. इस फ्लैट का क्षेत्रफल 39 वर्ग मीटर स्क्वायर है.
सैनिक विहार फ्लैट स्कीम
यहां के सैनिक विहार में पॉकेट सी में 2 बी.एच. के.फ्लैट मौजूद है. इसका फ्लैट नंबर 12 है. इस फ्लैट का क्षेत्रफल 94 वर्ग मीटर है. इस फ्लैट की कीमत 30,56571 रुपये है.
मेरठ विकास प्राधिकरण (MEDA) की तरफ से हर वर्ग के लोगों को व्यवसायिक प्लॉट दिया जाना है. ये प्लॉटिंग जनवरी 2026 से शुरू की जाएगी. इसको लेकर मेडा उपाध्यक्ष संजय कुमार मीना की तरफ से अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. पहले फेज में ये 50 हेक्टेयर में विकसित की जाएगी.
अगरा में अटलपुरम योजना
आगरा में नई टाउनशिप योजना में 322 प्लॉट्स के लिए 1842 लोगों ने आवेदन किया था. इस योजना को 138 हेक्टेयर में विकसित किया जाना है. ये आवेदन टाउनशिप के पहले फेज में आए हैं. ये प्लॉट्स सेक्टर-1 में मौजूद है. इस बार के आवेदन में पिछली बार की तुलना में 6 गुना ज्यादा लोगों ने अप्लाई किया है.
गाजियाबाद में ग्रेटर गाजियाबाद स्कीम
गाजियाबाद में ‘ग्रेटर गाजियाबाद स्कीम’ को तेजी से लागू किया जा रहा है. इसके तहत खोड़ा, लोनी, डासना नगर पंचायत और मुरादनगर के 20 गांवों का विकास किया जाना है. यहां पर मुरादनगर नगर पालिका से जुड़े हुए गाजियाबाद के गांवों की जमीनों को शामिल किया जाना है. ऐसे में यहां की सरकारी जमीनों को सस्ते दामों पर खरीदा जा सकता है.