ट्रेन से बिहार जा रहा नोटों से भरा बैग, बलिया स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी ने दबोचा

बलिया रेलवे स्टेशन पर GRP ने चेकिंग के दौरान 53,96,500 रुपयों की नकदी बरामद की. खुफिया जानकारी के आधार पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में चेकिंग के दौरान एक शख्स को पकड़ा गया, जिसके पास इतनी भारी मात्रा में कैश मौजूद था. जब उससे पूछताछ की गई तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. अब आयकर विभाग इस मामले की जांच कर रहा है.

बलिया रेलवे स्टेशन पर बरामद हुआ करीब 54 लाख कैश

बलिया रेलवे स्टेशन पर GRP को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां से गुजरने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया, जिसके पास से ₹53 लाख 96 हजार 500 रुपये की नकदी बरामद की गई. औचक चेकिंग के तहत 4 अगस्त को ये कार्रवाई देखने को मिली.

रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के जरिए ये कार्रवाई देखने को मिली. रेलवे ऐसे चेकिंग अभियान कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखकर चला रहा है. जिसमें यात्रा की आड़ अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ शिकंजा कस रही है.

अधिकारियों ने ये बताया

बलिया के रेलवे सर्किल पुलिस उपाधीक्षक सविरत्न गौतम ने बताया कि इस चेकिंग में एक संदिग्ध व्यक्ति मोहम्मद मुस्तफा को भारी कैश के साथ पकड़ा गया. ये शख्स बिहार के मधुबनी का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक ये दिल्ली से बिहार जा रहा था. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके बैग से नोटों के 3 बड़े बंडल मिले. वो इन रुपयों का कोई वैलिड रीजन नहीं दे सका और पूछताछ के दौरान न ही कोई संतोषजनक जवाब दे पाया.

पूछताछ में पता चला कि वो ये नकदी दिल्ली से मधुबनी ले जा रहा था. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आयकर विभाग को सूचना दी. इसके बाद आयकर विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है.

बिहार चुनाव में हो सकता था उपयोग

फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे चेकिंग अभियान से नकदी तस्करी सहित तमाम अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा रही है. GRP की ये कार्रवाई आगामी बिहार चुनाव में आपराधिक घटनाों को रोकने के लिहाज से भी काफी अहम मानी जा रही है. क्योकि इस पैसे का उपयोग चुनाव की प्रक्रिया को प्रभावित करने में इस्तेमाल हो सकता था.