लिव-इन पार्टनर ने चाकू गोदकर की महिला की हत्या, बेटी के सामने बॉयफ्रेंड ने मार डाला

जौनपुर में एक महिला को पड़ोस में रहने वाले शख्स से प्यार हो गया था. दोनों साथ-साथ रहने लगे. महिला के बच्चे भी थे. महिला की शादी नहीं हुई थी, लेकिन दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. फिर एक दिन बॉयफ्रेंड ने महिला की चाकू गोदकर हत्या कर दी. फिलहाल हत्या के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है.

बॉयफ्रेंड ने की चाकू गोदकर हत्या

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी. दोनों लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. महिला के बॉयफ्रेंड ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. हत्या की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. जिस तरह से बॉयफ्रेंड ने महिला की हत्या की उसका लाइव फुटेज कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने बेटे की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जरूरी करवाई में जुट गई है. दरअसल, पति की मौत के बाद महिला को पड़ोस के रहने वाले शख्स पेंटर से प्यार हो गया था, जिसके बाद दोनों लिव-इन में साथ रहने लगे थे.

ये पूरा मामला बलोच के टोला सिपाह का है. यहां शाकिमुन निशा, जो 45 साल की थी. शाकिमुन के पति शहाबुद्दीन की मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद वो उनके बगल में किराए के मकान में आजमगढ़ जिले के बरदह के बक्सपुर के रहने वाला मो. रुस्तम रहकर पेंटिंग का काम करता था. पति की मौत के बाद पेंटर से सीमा की नजदीकियां बढ़ गईं और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे.

चाकू गोदकर की हत्या

सोमवार की रात करीब 8 बजकर 20 मिनट पर मोहल्ले में चीख पुकार मच गई. सीमा की बेटी रेशमा चिल्लाकर मां को बचाने की गुहार लगाती रही लेकिन, प्रेमी रुस्तम ने किसी बात को लेकर गुस्से में प्रेमिका सीमा को चाकू गोदकर हत्या कर दी. आरोपी हत्या करके फरार हो गया. यह पूरी वारदात बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

बेटी के सामने ही मां को मार डाला

मृतक सीमा की बेटी रेशमा मां पर चाकू से वार पर वार होता देखती रही, उसने बाहर निकलकर मां को बचाने के लिए गुहार भी लगाई लेकिन, उसे बचाने कोई नहीं पहुंचा. लहूलुहान हालत में पड़ी सीमा के बारे में रेशमा ने अपने भाई जावेद को फोन करके जानकारी दी. जावेद आनन-फानन में घर पहुंचकर पुलिस को सूचना देते हुए अस्पताल ले गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना पर ASP सिटी के साथ ही फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर निरीक्षण किया. फिलहाल, पुलिस मृतक के बेटे की तहरीर पर आरोपी रुस्तम के खिलाफ हत्या समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है.

घटना के बारे में जौनपुर सिटी डीएसपी देवेश कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी रुस्तम जौनपुर में रहकर पेंटर का काम करता था. किसी बात को लेकर उसने महिला की चाकू से हत्या कर दी. शव को कब्जे में लेते हुए केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मृतक और आरोपी दोनों पति पत्नी की तरह रहते थे.