पति के साथ बोझ बनी जिंदगी, CM साहेब दे दो इच्छा मृत्यु; एक महिला की करुण पुकार

झांसी में एक महिला ने पति के अत्याचार से तंग आकर मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है. कहा कि 16 साल की उम्र में उसकी शादी हुई और उसी समय से वह पति की प्रताड़ना झेल रही है. उसका पति ना केवल उसके ऊपर शककरता है, बल्कि वह आए दिन झगड़ा और मारपीट भी करता है. यहां तक कि उसने निगरानी के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे तक लगा रखे हैं.

पति के साथ महिला की तस्वीर

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है. यहां अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने सीएम योगी से कुरण पुकार की है. महिला ने कहा कि 16 साल की उम्र में उसकी शादी 14 साल बड़े व्यक्ति से हो गई. 22 साल में ही पति के साथ रहते हुए इसकी जिंदगी बोझ बन गई है. महिला ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि उसे पति के उत्पीड़न से मुक्ति दिलाया जाए. यदि ऐसा ना हो सके तो उसे इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए.

महिला की इस पुकार को सुनकर हर कोई हैरान है और अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर इस महिला के हालात कितने भयावह होंगे जो अपने दो बेटों के होते हुए इच्छा मृत्यु की अनुमति मांग रही है. महिला ने कहा कि उसका पति न केवल शंकालु है बल्कि बेहद झगड़ालू भी है. उसके उपर नजर रखने के लिए पति ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, उसकी आवाजाही बंद कर दी है. यहां तक कि बच्चों से भी दूर कर दिया है. वह बार-बार उसके चरित्र पर भी उंगली उठाता है.

कर चुकी है खुदकुशी की कोशिश

महिला के मुताबिक पति की हरकतों से परेशान होकर बीते 4-5 सालों में कई बार खुदकुशी की भी कोशिश की, लेकिन अपने मासूम बच्चों की वजह से जिंदा बच गई मुंह देखकर जिंदा रह गई. उसने कहा कि वह नौकरी करने भी निकली, लेकिन पति का गुस्सा और बढ़ गया. पति की प्रताड़ना से तंग आकर डीएम से लेकर पुलिस तक में शिकायत दी. कहीं न्याय नहीं मिला तो अब सीधे सीएम से गुहार लगाई है.

पति ने बताया कुछ अलग ही कारण

उधर, महिला के पति ने इस अंतरजातीय विवाह का मामला बताया. महिला के पति ने कहा कि वह खुद शिड्यूल कास्ट से है, जबकि उसकी पत्नी ठाकुर है. ऐसे में ससुराल वाले उसकी पत्नी को लगातार भड़काने की कोशिश कर रहे हैं और उनके रिश्ते को बिगाड़ने पर तुले हैं. कहा कि काफी समय से उसका पत्नी के साथ विवाद चल रहा है. लेकिन, उनकी पत्नी ने जो आरोप लगाए हैं वह सब निराधार हैं.