ब्रजेश पाठक के घर पहुंचे जेपी नड्डा, आधे घंटे चली बातचीत; पंकज चौधरी भी रहे मौजूद

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से उनके आवास पर मुलाकात की. पाठक ने उन्हें श्रीराम दरबार प्रतिमा भेंट की. दोनों नेताओं ने प्रदेश संगठन, आगामी कार्यक्रमों और राजनीतिक गतिविधियों पर गहन चर्चा की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी भी मौजूद थे.

जेपी नड्डा को श्रीराम दरबार प्रतिमा भेंट करते ब्रजेश पाठक Image Credit:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शनिवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के सरकारी आवास पहुंचे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और उनकी पत्नी ने नड्डा का गर्मजोशी से स्वागत किया. साथ ही उन्हें मोमेंटो के रूप में श्री राम दरबार की प्रतिमा भेंट की.

मुलाकात का माहौल पूरी तरह सौहार्दपूर्ण रहा और करीब आधे घंटे तक बातचीत चली. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नवनिर्वाचित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी भी मौजूद रहे. तीनों नेताओं के बीच प्रदेश संगठन, आगामी कार्यक्रमों और राजनीतिक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई. यह यूपी में बीजेपी की रणनीतिक तैयारियों को दर्शाती है.

डिप्टी सीएम ने मुलाकात की जानकारी साझा की

पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात उत्तर प्रदेश में भाजपा की रणनीतिक तैयारियों को मजबूत करने का महत्वपूर्ण संकेत देती है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस मुलाकात की जानकारी X पर साझा की. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि ‘यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी से सपत्नीक भेंट कर आत्मीय स्वागत और अभिनंदन किया.’

इससे पहले बीजेपी कार्यालय में संगठनात्मक बैठक

इससे पहले जेपी नड्डा ने यूपी बीजेपी कार्यालय में संगठनात्मक बैठक में भी हिस्सा लिया, जहां संगठन को सशक्त बनाने और जन कल्याणकारी कार्यों पर रणनीति बनी. लखनऊ BJP मुख्यालय में यह बैठक 3:20 पर शुरू होकर शाम 4:20 बजे खत्म हुई. बैठक में सीएम योगी, ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह और पंकज चौधरी मौजूद थे.

संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर जोर

यूपी बीजेपी अध्यक्ष पंकज चौधरी ने संगठनात्मक बैठक को लेकर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा, ‘इस महत्वपूर्ण सांगठनात्मक बैठक में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, आगामी कार्यक्रमों की रणनीति और जनकल्याणकारी कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ.’ पंकज चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली सांगठनात्मक बैठक थी.