कन्नौज पुलिस की इस हरकत की वजह से एक बच्चा नदी में कूद गया?

यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस के दौड़ाने पर नाबालिक छात्र नदी में कूदने के मामले में TV9 पर चश्मदीद ने ऐसा खुलासा किया, जिसको सुनकर पुलिस के साथ सभी भी होश उड़ गए. ग्रामीण महिला ने बताया कि बच्चा जब नदी में कूदा तो उसने हाथ भी बाहर निकाला… मानो बचाने का इशारा कर रहा हो लेकिन पुलिस ने बचाने की बजाय वहां से भाग जाना उचित समझा. वही पीड़ित के छोटे भाई को पुलिस अपने साथ मोटरसाइकिल पर लेकर गयी कि बताओ तुम्हारा भाई कहां है… जिसके बाद नाबालिक छात्र वहां से भागा और पुलिस से बचने के काली नदी में कूद गया था.