घर से ऑफिस के लिए निकला था रेलवे अफसर, 3 दिन बाद नाले में मिली लाश, किसने किया मर्डर?
कानपुर में तैनात रेलवे के चीफ ऑफिस सुप्रिटेंडेंट लक्ष्मी नारायण प्रसाद 5 जुलाई से घर नहीं लौटे थे. घर से ऑफिस जाने के लिए निकले लक्ष्मी नारायण के घर नहीं लौटने पर उनके लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई. अब 8 जुलाई को नौबस्ता के पास एक नाले में उनका शव मिला है.
कानपुर में तैनात रेलवे के चीफ ऑफिस सुप्रिटेंडेंट तीन दिन पहले लापता हो गए थे. 8 जुलाई मंगलवार को उनका शव एक नाले में मिला है. बीती 5 जुलाई को वो घर से ऑफिस जाने के लिए निकले थे, लेकिन ऑफिस नहीं पहुंचे. पहले घरवालों ने उनको ढूंढने की कोशिश की. जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने थाने में इसकी सूचना दी. घरवालों का कहना है कि वो हर दिन जिस तरह से ऑफिस जाते थे, वैसे ही बाहर निकले थे. घरवालों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई थी. मंगलवार को उनका शव नौबस्ता के पास एक नाले में मिला.
कानपुर के गोविंदपुरी में चीफ ऑफिस सुप्रिटेंडेंट के पद पर तैनात लक्ष्मी नारायण प्रसाद पिछले तीन दिनों से घर नहीं पहुंचे थे. घरवालों ने बताया कि बीती 5 जुलाई को लक्ष्मी नारायण ऑफिस जाने के लिए गए थे. जब वो ऑफिस नहीं पहुंचे तो तकरीबन 11 बजे उनके ऑफिस से फोन आया. ऑफिस के लोगों ने घरवालों से लक्ष्मी नारायण के ऑफिस ना आने का कारण पूछा. तब जाकर घरवालों को पता चला कि वो लापता हो गए हैं. घरवालों के मुताबिक, वो घर से रोज की तरह सुबह 9.30 बजे निकले थे और बोलकर गए थे कि ऑफिस जा रहे है.
5 जुलाई से बंद आ रहा था फोन
उनके ऑफिस न पहुंचने की सूचना मिलने पर घरवालों ने उनका फोन मिलाया तो वो बंद आ रहा था. दोस्तों और रिश्तेदारों में पता करने के बाद भी जब उनका कुछ पता नहीं चला तो थाना नौबस्ता में घरवालों ने उनके लापता होने की सूचना दी. घरवालों के मुताबिक, लक्ष्मी नारायण दिव्यांग थे. उनके लापता होने की वजह से घरवाले परेशान हो गए. घरवाले उनकी लगातार तलाश कर रहे थे. लक्ष्मी नारायण डेढ़ साल में रिटायर होने वाले थे. उनके मोबाइल नंबर भी 5 जुलाई से बंद आ रहे थे.
मंगलवार को उनका शव नौबस्ता के पास एक नाले में मिला है. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, शव फूल गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रेलवे एंप्लॉई एसोसिएशन के नेता विक्रम सिंह ने कहा कि रेलवे का अधिकारी लापता हुआ और अब उनका शव मिला है. पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द इसमें जांच करके पता करना चाहिए कि किसने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहा,