बर्ड फ्लू से राहत के बाद 8 जुलाई से फिर खुलेगा कानपुर जू,शेर पटौदी से फैला था संक्रमण
कानपुर चिड़ियाघर, जो बर्ड फ्लू की वजह से 13 मई से बंद था, अब 8 जुलाई से फिर से लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. तीन निगेटिव जांच रिपोर्ट के बाद वन्यजीवों के बीच संक्रमण खत्म होने की सूचना मिली. ऐसे में अब चिड़ियाघर को खोलने की अनुमति मिल गई है. गर्मी की छुट्टियों में इसबार बच्चे यहां नहीं जा सके थे.
कनपुर के लोगों और खासतौर पर इस शहर के बच्चों को खुश करने वाली खबर सामने आई है. कानपुर का चिड़ियाघर लगभग दो महीने बंद रहने के बाद 08 जुलाई यानी मंगलवार से खुल रहा है. बर्ड फ्लू के संक्रमण की वजह से चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया था. इसे 13 मई से ही को बंद कर दिया गया था. इसके बाद से लगातार यहां का चिड़ियाघर बंद चल रहा था. आम लोगों की सावधानी का खास ख्याल रखते हुए जब वन जीवों की तीसरी टेस्ट रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है तो अब चिड़ियाघर को खोला जा रहा है.
रेड जोन घोषित किया गया था
गोरखपुर चिड़ियाघर से पटौदी नाम के शेर को इलाज के लिए कानपुर चिड़ियाघर लाया गया था. पटौदी को बर्ड फ्लू था और उसके जरिए कानपुर जू में भी बर्ड फ्लू फैल गया. कुछ समय बाद पटौदी की मौत भी हो गई. शेर में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद चिड़ियाघर को रेड जोन घोषित कर इसे 13 मई को बंद कर दिया गया.
शेर के बाद चिड़ियाघर में मृत मिले मोर के जांच रिपोर्ट में भी बर्ड फ्लू का संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद से चिड़ियाघर को बंद करने का फैसला लिया गया. इसके बाद से लगातार जू बंद चल रहा था. इसकी वजह से बच्चों की गर्मियों की पूरी छुट्टियां खत्म हो गई लेकिन, चिड़ियाघर को नहीं खोला जा सका.
तीन बार निगेटिव आई रिपोर्ट
केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने विज्ञानियों की टीम को यहां भेजा था जिन्होंने, वन जीवों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे. बर्ड फ्लू प्रोटोकॉल के तहत सैंपल ऑफ अलग-अलग लैब में भेजे गए. अगर तीन रिपोर्ट नेगेटिव आ जाती है तो यह मान लिया जाता है कि अब बर्ड फ्लू का संक्रमण नहीं है. लास्ट स्टेज की रिपोर्ट आने के बाद चिड़ियाघर को खोलने की अनुमति मिल गई है. इसके बाद जू डायरेक्टर ने 8 जुलाई से चिड़ियाघर खोलने का आदेश जारी कर दिया. अब एक बार फिर से कानपुर के लोग और खासकर बच्चे यहां के वन जीवों के दीदार कर पाएंगे.