मासूम की लाश देखते निकली पिता की चीख, पूछा- बेटे का सिर कहां है; सड़क हादसे से दहल उठे लोग

कानपुर में दिल्ली से बिहार जा रही बस पलटने से भीषण सड़क हादसा हुआ. इस दर्दनाक घटना में 5 साल के मासूम अनुराग की मौत हो गई, जिसका सिर कट गया. उसकी मां का भी एक पैर कटा है. पिता अजय चौधरी अपने बेटे का सिर देखा तो वह चीख पड़े. दिल दहलाने वाला यह हादसा ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुआ.

बेटे का शव देख दहल उठा पिता

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल डेकर स्लीपर बस पलट गई. इस हादसे में एक पांच साल के मासूम की मौत हो गई. जबकि उसकी मां का पैर कट गया. यह हादसा कानपुर अरौल थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार अल सुबह का है. आशंका है कि चलती बस में ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर पलट गई. फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक बिहार में सोनवरसा के रहने वाले अजय चौधरी अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. गांव में उनके माता पिता रहते हैं. उन्हें मां की बीमारी की खबर मिली तो पत्नी बच्चों के साथ स्लीपर बस में सवार होकर गांव लौट रहे थे. बस यमुना एक्सप्रेस वे और लखनऊ एक्सप्रेस वे के रास्ते जा रही थी. इसी दौरान कानपुर के अरैल थाना क्षेत्र में यह हादसा हो गया. इस हादसे में अजय के पांच साल के बेटे अनुराग का सिर कट गया, जबकि उनकी पत्नी गुड्डी का दाहिना पैर कट गया.

शव देखकर चीख पड़े अजय चौधरी

हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों और मृतकों के शव को हैलट अस्पताल पहुंचा दिया. वहां होश आने पर अजय चौधरी ने पत्नी बच्चों की खोजबीन की. इस दौरान उन्हें अपने बेटे अनुराग का शव मिला. उन्होंने जैसे ही चादर उठाया, सिर विहीन शव देखकर चीख पड़े. रही सही कसर पत्नी की हालत जानकर पूरी हो गई. इस हादसे में बुरी तरह टूट चुके अजय चौधरी के मुंह से बोल तक नहीं फूट पा रहे थे. वह हर आदमी से यही पूछ रहे थे कि बेटे का सिर कहां गया.

आईसीयू में है पत्नी

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल अजय चौधरी की पत्नी को हैलट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. उनका दायां पैर कट गया है और हालत नाजुक है. 3 साल की मासूम बेटी को गोदी में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे अजय चौधरी का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटी भी बेतहासा रोए जा रही है, लेकिन वह उसे समझा भी नहीं पा रहे.