डॉ. शाहीन ने कानपुर में तैयार की थी महिला विंग, करती थी स्लीपर सेल का काम- सूत्र
दिल्ली ब्लास्ट केस में गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद को लेकर नए खुलासे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, शाहीन ने कानपुर में एक गुप्त महिला विंग तैयार किया था, जिसमें 19 से ज्यादा महिलाएं शामिल थीं. ये महिलाएं शाहीन के लिए खुफिया काम करती थीं, जिसमें रिक्रूटमेंट, फंडिंग और प्रोपेगैंडा शामिल है. शाहीन ने धार्मिक कट्टरता और ब्रेनवॉशिंग के जरिए इन्हें जोड़ा. शाहीन की गिरफ्तारी के बाद इन महिलाओं के फोन बंद हो गए. सभी नंबर कानपुर और आसपास के जिलों से हैं. ATS जांच में पता चला कि ये महिलाएं JeM की ‘व्हाइट कॉलर’ स्लीपर सेल का हिस्सा थीं. शाहीन ने GSVM मेडिकल कॉलेज में 2006-2013 तक पढ़ाया, जहां से कई महिलाओं को रेडिकलाइज किया.
More Videos
Kanpur: राहुल गांधी को लेकर दिनेश शर्मा के बयान पर गरमाने लगी सियासत
Kanpur के जिस अस्पताल में काम कर रहा था Dr. Arif, वहां के कार्डियोलॉजी प्रशासन ने जो बताया… उड़ जाएंगे होश!
दिल्ली ब्लास्ट का कानपुर से एक और कनेक्शन! ATS ने डॉ. आरिफ को हिरासत में लिया




