डॉ. शाहीन के वक्त सस्पेंड डॉ. हामिद ने चौंकाने वाले खुलासे कर दिए?

दिल्ली ब्लास्ट केस में आरोपी डॉ. शाहीन शाहिद की पुराने फाइलें खोल दी गई हैं. 2013 में शाहीन के साथ GSVM से 3 अन्य डॉक्टर डॉ. हामिद अंसारी, डॉ. हाफिजुल रहमान और डॉ. निसार अहमद बिना नोटिस गायब हो गए थे. 2021 में सभी को बर्खास्त कर दिया गया. जांच एजेंसियां अब इन डॉक्टरों के सऊदी अरब कनेक्शन की तहकीकात कर रही हैं. इस बीच बर्खास्त डॉ. हामिद अंसारी ने कहा कि हमारा शाहीन से कोई लेना-देना नहीं… बेहतर भविष्य के लिए हम परिवार के साथ सऊदी चले गए थे.