पहले पिता-पत्नी से गाली गलौज, फिर छोटे भाई की कीचड़ में दबाकर ले ली जान; शराब के नशे में की हैवानियत

कानपुर में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी ने पहले पिता व पत्नी से झगड़ा किया, फिर छोटे भाई को कीचड़ में धकेल कर दबा दिया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई. यह हैवानियत की घटना बिठूर के पारा प्रतापपुर गांव में मंगलवार की देर रात को हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने छोटे भाई की सड़क के कीचड़ में दबाकर हत्या कर दी है. इस वारदात से पहले आरोपी ने पहले पिता के साथ गाली गलौज की और फिर पत्नी के साथ भी मारपीट किया था. वारदात कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में पारा प्रतापपुर गांव की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है.

पुलिस के मुताबिक यह वारदात मंगलवार की देर रात की है. वारदात के बाद परिजनों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी थी. इस सूचना पर थाना पुलिस के अलावा फॉरेंसिक यूनिट और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. इसमें मृतक की पहचान इस गांव में रहने वाले विराट के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक विराट का बड़ा भाई कुंदन शराब के नशे में धुत होकर मंगलवार की रात घर लौटा था. नशे की हालत में उसने सबसे पहले अपने पिता और फिर अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज और मारपीट की.

कीचड़ में दबाकर ले ली जान

इसके बाद आरोपी कुंदन घर से बाहर निकला और पड़ोस में ही घर बनाकर रह रहे छोटे भाई विराट से उलझ गया. इसके हाथापाई करते हुए घर के बाहर आ गया. यहां कच्चे रास्ते पर ट्रैक्टर आने और नाली का पानी जमा होने की वजह गहरा गड्ढा और कीचड़ हो गया था. इसी कीचड़ में कुंदन ने धक्का देकर विराट को गिरा दिया. इसके बाद उसके सिर को काफी देर तक उसी कीचड़ में दबाए रखा. इसकी वजह से दम घुटने से विराट की मौत हो गई. इस दौरान चीख पुकार सुनकर पास पड़ोस के लोग जमा हो गए, लेकिन जब तक लोग विराट को बचाने की कोशिश करते, काफी देर हो चुकी थी.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस उपायुक्त कपिल देव सिंह के मुताबिक सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों और पास पड़ोस के लोगों के बयान के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेने की कोशिश की, लेकिन मौका देखकर आरोपी फरार होने में सफल हो गया. उधर, अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर मामले में आगे की कार्रवाई होगी. फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर मामले की छानबीन कर रही है