चार शादियां, लाखों की धोखाधड़ी और रेप के झूठे आरोप…ऐसे बेनकाब हुआ दिव्यांशी का खेल
दिव्यांशी नाम की एक महिला ने चार बार शादी की. उसने प्यार में फंसाकर झूठे रेप के मामले दर्ज कर लाखों रुपये वसूले. मामला मेरठ में से शुरू हुआ. यहां शादी के कुछ समय बाद उसने झूठे आरोप लगाकर मोटी रकम वसूल ली. इसी तरीके से उसने आशीष और अमित को भी निशाना बनाया. फरवरी 2024 में दिव्यांशी की शादी दरोगा आदित्य कुमार से हुई, जिन्हें शक हुआ और उन्होंने महिला के सोशल मीडिया, बैंक ट्रांजैक्शन और कॉल हिस्ट्री की जांच की। इसके बाद दिव्यांशी की सारी धोखाधड़ी की परतें खुल गईं.
कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगता. यहां एक ही महिला चार बार दुल्हन बनी. इस महिला ने दो बार बैंक के मैनेजर और दो बार दरोगा से शादी की. महिला का नाम दिव्यांशी है. दिव्यांशी ने अपने प्यार का झांसा देकर इन लोगों को अपने जाल में फंसाया. दारोगा आदित्य कुमार की शिकायत के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. दरअसल, रिश्ता बनाने के बाद महिला रेप का मुकदमा दर्ज कर लाखों रुपए वसूल करती थी. आदित्य कुमार की शिकायत पर एक साल लंबी एसआईटी जांच में ये पूरा नेटवर्क सामने आया. इसमें करोड़ों के लेन-देन और फर्जी विवाह का पूरा कच्चा चिट्ठा उजागर हुआ.
दिव्यांशी ये पूरा काम बड़ी आसानी से अंजाम देती थी, लेकिन उसके चौथे पति को उस पर शक हुआ. जैसे ही महिला के चौथे पति, दरोगा आदित्य कुमार को शक हुआ, धीरे-धीरे सारी परतें खुलनी शुरू हो गईं. अब उसके बैंक खातों से करोड़ों रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है. पुलिस इसे धोखाधड़ी और वसूली से हुई कमाई मान रही है.
मेरठ से शुरू हुआ मामला
ये पूरा मामला मेरठ से शुरू हुआ. मेरठ में उसकी मुलाकात दरोगा प्रेमपाल सिंह पुष्कर से हुई. समय के साथ प्रेमपाल और दिव्यांशी करीब आए, जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. लेकिन शादी के कुछ ही महीने बाद महिला ने प्रेमपाल पर रेप का आरोप लगाया. मामले की जांच चली और समझौते के नाम पर मोटी रकम लेने के बाद मामला शांत हो गया. ये पहली घटना थी. इसके बाद दिव्यांशी का गेम-प्लान और मजबूत होता गया.
पहले प्यार, फिर मुकदमा
दिव्यांशी लोगों को प्यार में फंसाकर आखिर में उन पर मुकदमा दर्ज कर देती थी. बाद में आशीष और अमित पर भी केस दर्ज किया गया और फिर मोटी रकम लेकर मामला रफा-दफा कर दिया गया. इसके बाद तो दिव्यांशी के इरादे और भी मजबूत हो गए. साल 2024 के फरवरी में दिव्यांशी और दरोगा आदित्य कुमार की शादी हुई. दरोगा को शक हुआ. इसके बाद उसने दिव्यांशी के सोशल मीडिया, बैंक ट्रांजैक्शन हिस्ट्री और कॉल हिस्ट्री की जांच की, जिससे उसे सच का पता चला.
कच्चा चिट्ठा खुल गया
आदित्य कुमार को जैसे ही ये सब पता चला, उसने सभी डिटेल्स पुलिस को दिखाए. दिव्यांशी ने आदित्य पर भी पलटवार किया और झूठे आरोप लगाने के लिए 25 नवंबर 2024 को खुद कमिश्नर ऑफिस पहुंच गई. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और उसकी सच्चाई सामने आ चुकी थी. दिव्यांशी पर धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
