गूगल से लिया बैंक का नंबर, कॉल करते ही खाली हो गया खाता; जालसाजों ने फौजी के एकाउंट से उड़ाए दो लाख
कानपुर में दो अलग-अलग लोगों ने गूगल सर्च से मिले बैंक के फर्जी कस्टमर केयर नंबरों पर कॉल करने लाखों रुपये गंवा दिए. इनमें एक पीड़ित एयरफोर्स में नर्सिंग अफसर हैं तो दूसरी पीड़ित एक महिला हैं. पुलिस ने दोनों पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

किसी सेवा में शिकायत के लिए यदि आप भी गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर तलाश रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. बहुत संभव है कि जो गूगल पर आपको जो नंबर मिले, वह ठगी के कॉलसेंटर का हो. दरअसल जालसाजों ने विभिन्न कंपनियों के कस्टमर केयर से मिलते जुलते नाम के साथ गूगल पर अपने नंबर डाल दिए हैं. इन नंबरों पर कॉल लगते ही जालसाज आपको भ्रमित कर आपके खाते को खाली कर सकते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर में देखने को मिला है.
यहां एयरफोर्स में एक नर्सिंग अफसर ने बैंक संबंधी किसी शिकायत के लिए गूगल पर कस्टमर केयर नंबर निकाला और कॉल किया. ऑफर था कि 17000 रुपये में मेंबरशिप मिल रही है. इस संबंध में नर्सिंग अफसर ने पूछताछ की तो जालसाजों ने उन्हें बातों की जाल में फंसाकर उनके क्रेडिट कार्ड की डिटेल ले ली और बात करते करते ही उनके खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए. वहीं इसकी शिकायत के लिए उन्होंने बैंक के हेल्प लाइन नंबर जैसा प्रतीत होने वाले दूसरे नंबर पर किया तो इस बार भी उनके खाते से 92000 रुपये कट गए.
इस प्रकार दो बार हुई ठगी के बाद पीड़ित नर्सिंग अफसर ने कानपुर कैंट थाने और साइबर सेल में लिखित शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सेवन एयर फोर्स कानपुर कैंट में तैनात नर्सिंग ऑफिसर अखिलेश सुभाष ने केरल के तिरुवंतपुरम के रहने वाले हैं. बताया कि 17 अप्रैल की शाम को 8:30 बजे 17000 रुपए की मेंबरशिप की जानकारी के लिए बैंक के कस्टमर केयर में फोन किया था. कस्टमर केयर का नंबर उन्होंने गूगल सर्च से लिया था.
महिला के खाते से निकाले 92 हजार रुपये
इसी तरह का एक और मामला कानपुर के ही गुजैनी थाना क्षेत्र के वैष्णवी बिहार में भी सामने आया है. यहां एक महिला दिव्या को झांसे में लेकर उसके क्रेडिट कार्ड से 92 हजार की ठगी कर ली. जालसाजों ने क्रेडिट कार्ड की सर्विस बंद करने के नाम पर इस ठगी को अंजाम दिया है. घटना 20 जून की है. इस संबंध में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.



