कानपुर जेल से कैदी कैसे गायब हुआ? जेलर समेत 4 सस्पेंड; DG जेल ने संभाला मोर्चा

कानपुर जिला जेल से कैदी के भाग जाने से प्रशासन तक में खलबली मची है. जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन कैदी का कोई पता नहीं है. अब इस मामले की जांच डीजी जेल को सौंपी गई है. उन्होंने मामले में जेलर समेत 4 को सस्पेंड किया है.

कानपुर जिला कारागार

कानपुर जिला कारागार का ये मामला सभी को हैरान कर देने वाला है. आखिर जेल में इतनी सुरक्षा रहने के वाबजूद कैदी कैसे भाग गया? इस मामले के बाद से जेल में हड़कंप मचा हुआ है. कल देर रात जेल से फरार हुए कैदी का कोई अता-पता नहीं है. इस बीच शनिवार शाम कानपुर जेल के जेलर समेत चार को सस्पेंड कर दिया गया है.

सिविल लाइंस स्थित हाई सिक्योरिटी जेल से कैदी के भाग जाने से जेल प्रशासन तक में खलबली है. सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया. जेल के हर एक कोने की छानबीन की गई लेकिन कैदी का कोई पता नहीं. हैरानी की बात है कि सीसीटीवी कैमरे में भी वो नहीं आया है. अब मामले की जांच डीजी कारागार पीसी मीणा को सौंपा गया है.

दोस्त की हत्या के मामले में जेल में बंद था

दरअसल, फरार कैदी का खुलासा उस समय हुआ जब देर रात जेल प्रशासन कैदियों की गिनती कर रहा था. इस दौरान गिनती में एक कैदी कम निकला. दोबारा काउंटिंग की गई तो आशीरुद्दीन नामक कैदी जेल से गायब पाया गय़ा. इसके बाद से जेल में हंड़कंप मची है. आशीरुद्दीन मर्डर के चार्ज में जेल में बंद था.

जानकारी के मुताबिक, फरार कैदी आशीरुद्दीन जाजमऊ थाना के ताड़बगिया मोहल्ला का रहने वाला है. पुलिस ने उसे जनवरी 2024 में हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद से वह जेल में बंद हैं. आशीरुद्दीन पर अपने एक दोस्त की हत्या का आरोप लगा है. पुलिस के मुताबिक, उसने पत्नी से अवैध संबंध के कारण अपने दोस्त की हत्या की थी.

7 दिन में देनी होगी रिपोर्ट- DG जेल

अब इस पूरे मामले की जांच डीजी कारागार पीसी मीणा को सौंपा गया है. उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए जेलर, डिप्टी जेलर और 2 हेड वाडेन को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही जेल प्रशासन से 7 दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है. कानपुर जेल से फरार कैदी के मामले में वहीं कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.