कानपुर में पशु व्यापारी से वसूली और मारपीट केस में 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड

कानपुर में मवेशी लदी पिकअप रोककर मारपीट करने और 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में 11 पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है. तीन पीआरवी में तैनात दो महिला समेत 11 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं आरोप लगाने वाले ड्राइवर और व्यापारी पर मानक से अधिक 14 मवेशी पिकअप लादने के मामले में पशु क्रुरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.