‘वो वाली फोटो वायरल कर दूंगा…’ जीजा का दोस्त करता था ब्लैकमेल, परेशान लड़की ने लगा ली फांसी

कानपुर से एक युवती की आात्महत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि उसके जीजा का दोस्त उसे लंबे समय से कुछ फुटेज को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल आरोपी फरार है.

प्रतीकात्मक फोटो

कानपुर में एक युवती ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मामला रावतपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर का है, जहां 23 साल की एक लड़की को अपने जीजा के घर ये आत्मघाती कदम इसलिए उठाना पड़ा कि उसके जीजा का दोस्त एक फोटो के लेकर उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. पुलिस जांच में भी ये बात सामने आई है. फिलहाल इस मामले को लेकर अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई है.

जीजा के घर में लगाई फांसी

जान देने वाली लड़की का नाम रिया गौतम बताया जा रहा है. वो मूल रूप से कानपुर देहात के गजनेर इलाके की रहने वाली थी. घटना के समय वो अपनी जीजा के घर मौजूद थी. उसकी बहन की तबियत ठीक नहीं रहती है इसीलिए देखभाल करने के लिए वो कई महीनों से जीजा के घर पर ही रह रही थी.

परिजनों ने बताई पूरी कहानी

पुलिस को दिए बयान में मृतका के जीजा ने बताया कि पास के ही रहने वाले उसके एक दोस्त के पास रिया की कुछ निजी तस्वीरों थीं. इसी को लेकर वो मृतका को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. वह उस पर अकेले मिलने का दबाव बनाता था, इसके साथ ही प्राइवेट तस्वीरें वायरल करने की धमकी भी देता था. जीजा के मुताबिक जब उसे इस बात की जानकारी मिली, तो उसने रिया को उससे दूर रहने को कहा था. लेकिन युवक लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा.

क्यों नहीं दर्ज हुई FIR

परिजनों की मानें तो लगातार मानसिक प्रताड़ना और बदनामी के डर से रिया पूरी तरीके से टूट गई और रविवार को उसने खौफनाक कदम उठा लिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी तक मृतका के परिजनों की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.

जैसे ही तहरीर मिलती है, FIR दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है.