बदन पर नहीं था एक भी कपड़ा, कुत्तों ने चेहरा बुरी तरह नोंचा… कानपुर में सेल्समैन की हत्या

कानपुर में एक युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में रेलवे ग्राउंड में मिला. शव के बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था. साथ ही कुत्तों ने उसका चेहरा बुरी तरह नोंच डाला था. फिलहाल, मृतक की पहचान कर ली गई है. प्रारंभिक जांच में युवक की हत्या की बात सामने आ रही है.

कानपुर में पेट्रोल पंप सेल्समैन की हत्या Image Credit:

कानपुर में सोमवार तड़के एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. यहां के निराला नगर रेलवे ग्राउंड में एक युवक का क्षत-विक्षत बिना कपड़ों के शव मिला. मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान हिंदुस्तान पेट्रोलियम के रमईपुर स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन राहुल अवस्थी (35) निवासी नरवल थाना क्षेत्र के गांव पालेपुर के रूप में की.

शव की हालत देखकर पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए. राहुल का चेहरा, गर्दन, दाहिना कूल्हा, पेट और बायां हाथ बुरी तरह क्षत-विक्षत था. पुलिस का अनुमान है कि आवारा कुत्तों ने शव को नोच खाया. करीब 10 मीटर दूर ज्यादा खून के धब्बे मिले, जिससे लगता है कि हत्या कहीं और हुई और शव को यहां घसीटकर लाया गया. शव से लगभग 50 मीटर दूर राहुल की बाइक खड़ी मिली. इसमें चाबी लगी हुई थी. पास ही उसके कपड़े बिखरे पड़े थे, जिनमें हिंदुस्तान पेट्रोलियम की जैकेट भी शामिल थी.

प्रारंभिक जांच में हत्या की बात आई सामने

मौके पर डीसीपी साउथ दीपक नाथ चौधरी, गोविंद नगर थाने की फोर्स और फोरेंसिक टीम भी पहुंची. फोरेंसिक विशेषज्ञों ने साइट से खून से सनी एक ईंट बरामद की, जिससे प्रतीत होता है कि राहुल की हत्या ईंट से सिर कुचलकर की गई. डीसीपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है और सभी पहलुओं पर जांच चल रही है.

शव की सूचना मिलते ही राहुल के पिता राम प्रकाश अवस्थी, बहन पूजा अवस्थी और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे. राम प्रकाश अवस्थी नौबस्ता गल्ला मंडी स्थित ऑयल डिपो में गार्ड की नौकरी करते हैं और परिवार संजय गांधी नगर में रहता है. पिता ने बताया कि राहुल की शादी तीन साल पहले मीता संराय निवासी माया देवी से हुई थी. शादी के मात्र 15 दिन बाद से ही पति-पत्नी में छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होने लगे. करीब दो साल से पत्नी अलग घर की पहली मंजिल पर रह रही थी.

जल्द ही मामले का हो जाएगा खुलासाः पुलिस

परिजनों के अनुसार राहुल शराब का आदी था. रविवार यानी 28 दिसंबर को रात करीब 10:45 बजे मोबाइल देकर कुछ देर में लौटने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं आया. पुलिस हर दिशा में गहन जांच कर रही है. पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर तुरंत शव की पहचान की और परिजनों को सूचित किया. फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.