BF ने बेटी से किया ‘बैड टच’, देखते ही गर्लफ्रेंड का खौल गया खून; दी खौफनाक मौत

कानपुर में एक महिला ने अपनी बेटी को 'बैड टच' करने वाले प्रेमी की हत्या कर दी. महिला और प्रेमी के चार साल से अवैध संबंध थे, लेकिन प्रेमी की बेटी पर बुरी नीयत देख मां ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया. महिला ने भतीजे की मदद से प्रेमी का गला घोंटा और शव को झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने महिला और उसके भतीजे को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहला वाला हत्याकांड सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने ही प्रेमी का पहले गला घोंट दिया और फिर बॉडी को कुत्ते सियार आदि को खाने के लिए पास की झाड़ियों में फेंक दिया. महिला के इस युवक के साथ करीब चार साल से अवैध संबंध थे. अब युवक महिला के साथ ही उसकी बेटी पर भी बुरी नजर रखने लगा था. वह महिला की बेटी को बैड टच भी कर रहा था. वारदात कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र में 49 दिन पहले का है, हालांकि पुलिस ने अब आरोपी महिला और उसके भतीजे को अरेस्ट करते हुए वारदात का खुलासा किया है.

कानपुर पुलिस के अनुसार, रौतापुर कला गांव में रहने वाला गोरेलाल 31 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था. उसके पिता रामस्वरूप ने खूब तलाश करने के बाद 2 नवंबर को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सर्विलांस के जरिए युवक को ट्रैक करना शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने गांव वालों और रिश्तेदारों से पूछताछ की. पता चला कि गोरेलाल के बंशीपुरवा रौतापुर कला में रहने वाली महिला लक्ष्मीदेवी गौतम के साथ अवैध संबंध थे.

छह बच्चों की मां है आरोपी महिला

इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने लक्ष्मीदेवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान लक्ष्मी देवी ने गोरेलाल की हत्या को कबूल लिया. उसने पुलिस को बताया कि उसके छह बच्चे हैं. इनमें पांच बेटियां और एक बेटा शामिल है. आरोपी महिला के मुताबिक गोरेलाल के साथ उसके चार साल से अवैध संबंध थे. दोनों अक्सर मिलते भी थे. इधर कुछ दिनों से गोरेलाल की नीयत उसकी 13 साल की बेटी पर खराब हो गई. वह उसकी बेटी के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा था. यहां तक कि एक दो बार उसके साथ बैड टच भी किया. एक दिन उसने खुद अपनी आंखों से देख लिया तो उसका खून खौल गया.

समझाने पर भी नहीं माना प्रेमी

आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमी को खूब समझाया, धमकी भी दी, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. बल्कि उल्टा वह उसके इकलौते बेटे को मारकर फेंकने की धमकी देने लगा. ऐसे में उसने भी अपनी बेटी की आबरू बचाने के लिए अपने प्रेमी को ही रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया. आरोपी महिला ने बताया कि उसने अपने भतीजे ईशू को फोन कर बुलाया. इसके बाद बहाने वह गोरेलाल को लेकर शाह निवादा ले गई. जहां उसने पहले तो गोरलाल को खूब शराब पिलाई और जब वह नशे में टुन्न हो गया तो गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. फिर शव को कुत्तों को खाने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया था.

पुलिस ने दोनों को भेजा जेल

वारदात का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला लक्ष्मीदेवी और उसके भतीजे ईशू को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने इन दोनों की निशानदेही पर चौबेपुर के जंगल से गोरेलाल का कंकाल बरामद किया है. डीसीपी दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक अब इस मामले में जल्द से जल्द और मजबूत चार्जशीट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.