पहले गंगा स्नान किया, फिर बच्चों को मंदिर में छोड़ इंस्टाग्राम फ्रेंड संग भागी मां; थाने पहुंचा पति

कानपुर के शिवराजपुर में एक महिला गंगा स्नान के बहाने निकली और तीनों बच्चों को मंदिर में छोड़कर एक युवक के साथ फरार हो गई. पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया के जरिए एक समुदाय विशेष के युवक के संपर्क में थी और उससे अक्सर वीडियो कॉल करती थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला और उसे भगा ले जाने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक महिला गंगा नहाने के बहाने अपने तीन बच्चों को लेकर घर से निकली और गंगा के किनारे वाले मंदिर में तीनों बच्चों को छोड़ कर एक समुदाय विशेष के युवक संग फरार हो गई. दिन भर अपनी मां का इंतजार करने के बाद घर लौटे बच्चों ने पिता को पूरी कहानी बताई. इसके बाद बच्चों संग थाने आकर पिता ने पुलिस में शिकायत दी, लेकिन पुलिस मामले को टालती रही. अब पीड़ित पिता ने उच्चाधिकारियों को शिकायत दी तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला और उसे भगाने वाले युवक की तलाश शुरू की है.

मामला कानपुर में शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जानकारी के मुताबिक इस गांव में रहने वाली महिला अपने तीनों बच्चों के साथ गंगा स्नान के लिए खेरेर घाट जाने के लिए निकली थी. वह घाट पर गई भी, लेकिन वापसी में उसने खरेर मंदिर में अपने तीनों बच्चों को यह कहकर बैठा दिया कि अभी आती हूं. इसके बाद वह चुपके विशेष समुदाय के एक युवक के साथ फरार हो गई. जानकारी होने पर हरकत में आई महिला के पति के साथ शिवराजपुर थाना पुलिस महिला और उसके फ्रेंड की तलाश में जुट गई है.

समुदाय विशेष के युवग संग भागने का आरोप

महिला के पति ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी हमेशा इंस्टाग्राम पर वीडियो देखती थी और चैटिंग करती थी. इसी दौरान उसके संपर्क में एक समुदाय विशेष का युवक आ गया था. अक्सर दोनों वीडियो कॉल पर बात करते थे. इसी बीच पांच अगस्त की सुबह उसकी पत्नी ने बताया कि वह गंगा नहाने जा रही है. चूंकि पति को कोई अंदेशा नहीं था, इसलिए उसने भी कोई आपत्ति नहीं की. इसके बाद महिला अपने तीनों बचों को लेकर खेरेर सरैया घाट पहुंची. वहां उसने स्नान किया और वापसी में खेरेर मंदिर आकर बच्चों को बैठा दिया और अपने फ्रेंड के साथ फरार हो गई.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

पीड़ित पति के मुताबिक उसने घटना के दिन ही पुलिस में शिकायत दे दी थी, लेकिन पुलिस मामले को लटकाती रही. परेशान होकर पीड़ित ने उच्चाधिकारियों को शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उधर, शिवराजपुर के इंस्पेक्टर श्रवण शर्मा ने बताया कि उन्हें इंचार्ज ने सटीक इनपुट नहीं दिया था. इसलिए कारवाई में देरी हुई. हालांकि अब मामला दर्ज कर महिला और उसके सोशल मीडिया फ्रेंड की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा.