दूध की पैदावार बढ़ाने को कपिला पशु आहार ने लॉन्च की प्रीमियम रेंज, अक्षय कुमार कर रहे ब्रांडिंग

कामधेनु कैटल फीड्स ने अपने "कपिला पशु आहार" ब्रांड की नई प्रीमियम रेंज लॉन्च की है. इस मौके पर कंपनी ने 25वीं डीलर कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इसमें प्राकृतिक सामग्री से बने उच्च गुणवत्ता वाले पशु आहार पर ज़ोर दिया. कहा कि इससे दूध उत्पादन और पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार होता है. उच्च गुणवत्ता और उचित मूल्य पर ज़ोर देते हुए, कंपनी ने किसानों और पशुपालकों को बेहतर सेवा प्रदान करने का वादा किया है.

कपिला पशु आहार का प्रीमियम रेंज लॉन्च Image Credit:

कामधेनु कैटल फीड्स के पशु आहार ब्रांड “कपिला पशु आहार” की लॉन्चिंग के अवसर पर 25वीं डीलर्स कांफ्रेस का आयोजन किया गया. इसमें देश के करीब दस राज्यों से डीलर, प्रगतिशील डेयरी और पशुपालक पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में कंपनी के डॉयरेक्टर विशाल शिवहरे, राज शिवहरे और तकनीकी विशेषज्ञों ने देश में दुग्ध उत्पादन और पशु आहार की भूमिका की जानकारी दी. डॉयरेक्टर विशाल शिवहरे के मुताबिक देश में साल 2023-24 में 23.6 करोड़ टन दूध उत्पादन हुआ. इस समय भारत की अर्थ व्यवस्था में दूध उत्पादन का योगदान 5 फीसदी हो गया है.

उन्होंने कहा कि मार्केट में कपिला पशु आहार की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने 2024 में उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 2500 मीट्रिक टन कर दिया है. इसी प्रकार 2025 में दूध उत्पादकता बढ़ाने के लिए नई प्रीमियम रेंज भी लॉन्च किया है. कंपनी ने अब 500 टन प्रतिदिन का सॉल्वेंट प्लान्ट भी शुरू किया है. इससे पशु आहार के निर्माण में प्रयोग होने वाले रॉ मटेरियल की गुणवत्ता को मेंटेन रखा जा सकेगा. इसी क्रम में ब्रांड एंबेसडर अक्षय कुमार के फोटो वाली नई पैकिंग भी लॉन्च हो गई है. इसका किसानों एवं पशु पालकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

प्राकृतिक रॉ मटेरियल से बना पशु आहार

डीलर्स को संबोधित करते हुए डॉयरेक्टर्स ने बताया कि यह प्रीमियम कैटेगरी का पशु आहार है और पूर्ण रूप से प्राकृतिक रॉ मटेरियल से तैयार किया जा रहा है. दूध में फैट को मेंटेन करने के लिए इसमें शुद्ध राइस ब्रान आयल का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें प्रोटीन की पूर्ति के लिए मस्टर्ड केक, ग्राउंडनट (मूंगफली) केक, सोया केक आदि इस्तेमाल किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि इससे पशुओं का ना केवल दूध बढ़ता है, बल्कि दूध में FAT SNF भी बढ़ता है. इसके अलावा उनकी शारीरिक जरूरतों की पूर्ति हो जाती है. अधिक दूध देने वाले, गर्भवती एवं नए व्याप्त पशुओं को फैट खिलाने से उनके लिए जरूरी ऊर्जा की पूर्ति होती है. इससे उनके दूध उत्पादन और प्रजनन क्षमता में सुधार आता है.

कंपनी ने क्वालिटी से नहीं किया समझौता

डॉयरेक्टर्स ने बताया कि कंपनी करीब साढ़े तीन दशक से कपिला पशु आहार बना रही है, लेकिन आज तक कभी भी गुणवत्ता से समझौता नहीं किया. कंपनी अपने किसानों एवं पशुपालकों को यह विश्वास दिलाती है कि वह उचित मूल्य पर हमेशा उच्च गुणवत्ता युक्त कपिला पशु आहार उन्हें उपलब्ध कराती रहेगी. कंपनी को उम्मीद है कि अभिनेता अक्षय कुमार, रवि किशन और रितेश देशमुख के ब्रांड एंबेसडर बनने से कपिला पशु आहार की पैठ किसानों एवं पशुपालकों में और ज्यादा बढ़ेगी.