कासगंज DM की बड़ी पहल, अपराधी को किया जिलाबदर; 6 महीने तक एंट्री पर प्रतिबंध

कासगंज के जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के खिलाफ अनूठी पहल शुरू की है. उन्होंने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक आपराधी को जिला निकाला कर दिया. डीएम के आदेश पर पुलिस ने ढोल बजवाकर उसे सीमा के बाहर छोड़ा है.

कासगंज: आपराधी 6 माह के लिए जिलाबदर Image Credit:

कासगंज के जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने एक अपराधी को जिलाबदर कर दिया है. पटियाली पुलिस ने उस व्यक्ति को ग्रामीणों की मौजूदगी में ढोल बजवाकर सीमा से बाहर छोड़ा. आपराधिक व्यक्ति का नाम विनोद यादव है, उसे छह माह के लिए जिले से निष्कासित किया गया है. इस दौरान वह जिले में प्रवेश करता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.

थाना पटियाली पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार ग्राम करनपुर निवासी विनोद यादव पुत्र रमेश यादव पर पहले से ही अवैध शराब आदि से संबंधित तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने और जनहित की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी की ओर से उसके खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई.

पुलिस ने एटा जिले की सीमा के पास छोड़ा

पटियाली कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी ने अपनी पुलिस टीम के साथ ग्राम करनपुर पहुंचकर जिलाधिकारी के आदेश की तामील कराई. पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में ढोल बजवाकर आदेश की सूचना सार्वजनिक की और कार्रवाई के तहत विनोद यादव को जिले की सीमा से बाहर छोड़ा. उसे एटा जिले की सीमा, अलीगंज बॉर्डर ले जाकर छोड़ दिया गया है.

जिले में प्रवेश नहीं करने की कड़ी हिदायत

इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि विनोद यादव को पूरे 6 महीने तक कासगंज की सीमा में प्रवेश नहीं करने की कड़ी हिदायत दी गई है. उन्होंने कहा कि यदि प्रतिबंध अवधि के दौरान वह जिले में प्रवेश करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उसे जिले में आने की पूरी मनाही है.

2023 में 8 अपराधियों को किया था जिलाबदर

पुलिस प्रशासन ने इस कार्रवाई को क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक बताया है. इससे पहले साल 2023 में कासगंज के जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेश पर 8 अपराधियों को जिला बदर किया गया था. पुलिस ने सभी अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर 6 महीने के लिए जिला निकाला कर दिया था.