Unnao Rape Case: जेल में ही रहेंगे कुलदीप सेंगर, SC ने बेल पर लगाई रोक

उन्नाव रेप केस में दोषी पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत आदेश पर रोक लगा दी. अब सेंगर जेल में ही रहेंगे. पीड़िता की याचिका और CBI की अपील पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने हाईकोर्ट के फैसले को स्थगित किया. हाईकोर्ट ने रेप केस में मिली सजा पर रोक लगा दी थी. पीड़िता और महिला संगठनों ने इसे अन्याय बताया था. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई जनवरी में तय की. फिलहाल पीड़िता पक्ष को बड़ी राहत मिली.