Delhi-Lucknow Highway पर मुनीम से 85 लाख रुपये की लूट, Video

हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर फिल्मी स्टाइल में 85 लाख की सनसनीखेज लूट का CCTV फुटेज सामने आया. 15 दिसंबर को नोएडा के व्यापारी का मुनीम अजय पाल कलेक्शन कर स्कूटी से लौट रहा था. सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर पैर से स्कूटी को किक मारी, फिर मुनीम गिरा तो कैश बैग छीन फरार हो गए. मुनीम घायल है और अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने कई टीमें गठित कीं, लेकिन 11 दिन बाद भी आरोपी फरार हैं.