Varanasi: दलित और राजभर बस्ती में ठेके खुलने से परेशान महिलाओं का फूटा गुस्सा, किया हंगामा!

वाराणसी के कोरौता दलित बस्ती की महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. बस्ती के पास शराब ठेके खुलने और शराबियों की छेड़छाड़ व अभद्र व्यवहार से तंग आकर दर्जनों महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंचीं. महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की और ठेका बंद करने की मांग की. महिलाओं ने सवाल उठाया कि क्या सिर्फ दलित और राजभर बस्ती के पास ही ठेके खुलेंगे? अमीर इलाकों में क्यों नहीं? शराबियों से महिलाएं-बच्चियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं.