बाहर ताला, अंदर प्रेमी… जब महिला कॉन्स्टेबल का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर देखकर सिपाही पति ने खोया आपा

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया थाने के पास कांस्टेबल पति ने उस समय आपा खो दिया, जब उसने देखा कि पत्नी एक कमरे में किसी और शख्स के साथ है. पत्नी दरवाजे में ताला लगाकर बाहर खड़ी हो गई. पति का गु्स्सा चरम पर था, उसने बगल से तावा उठाया और उसी से ताला तोड़ने लगा. पति-पत्नी और प्रेमी तीनों यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं.

कुशीनगर कांस्टेबल अफेयर (वीडियो ग्रैब)

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के एक इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कॉन्सटेबल की पत्नी अपने प्रेमी के साथ कमरे में आपत्ति जनक हालत में पकड़ी गई.ये आरोप महिला के पति ने पत्नी पर लगाया है. सिपाही मिथिलेश यादव कुशीनगर थाने में तैनात हैं. उनकी पत्नी भी महिला सिपाही है, जिसका नाम सिम्पी यादव है.

पति के मुताबिक, सिम्पी जिस बॉयफ्रेंड के साथ कमरे में पकड़ी गई वो भी यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल है, उसका नाम विश्वनाथ राय है. इस घटना में कहानी यूपी पुलिस के तीन सिपाहियों के बीच फंस गई. मिथिलेश की पत्नी कसया थाने पर तैनात है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का ताला तोड़ा तो उसके बात लाल रंग की टी-शर्ट में पति ने लाल रंग की टीशर्ट में कमरे से बाहर निकले बॉयफ्रेंड की मौके पर पिटाई शुरू कर दी.

फोन पर करते थे दोनों बात

पति का आरोप है कि उसने पत्नी को संदिग्ध स्थिति में उसके प्रेमी संग कमरे के अंदर पकड़ा. पति के अनुसार मामला पहले से चला आ रहा था. दोनों एक-दूसरे से फोन पर बात करते थे. जानकारी होने पर पति ने इसकी निगरानी करनी शुरू कर दी. और उनसे दोनों को रंगे हाथ कमरे में पकड़ लिया.

महिला आरक्षी कसया थाने में तैनात है, जबकि उसका पति भी पुलिस लाइन में ही कार्यरत है और प्रेमी सेवरही थाने पर तैनात है. सुबह जब पति कमरे पर पहुंचा तो पति ने अपनी पत्नी के कमरे में किसी और को जब देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. पति ने इसको लेकर 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को मौके पर बुला लिया.

तावे से निकलने लगी चिंगारी

जब तक पुलिस आती पति कमरे के बाहर ताला लगाकर खड़ी हो गई. पति इतना ज्यादा गुस्से में था कि उसने तावा उठाकर दरवाले का ताला तोलड़ने की कोशिश की. तावे से चिंगारी निकलने लगी, कुछ देर बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. अंदर से ताला तोड़ने पर महिला कांस्टेबल का कथित प्रेमी कमरे से बाहर निकला. पति ने फिलहाल, थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. पति ने शिकायत में कहा कि अगर मेरी पत्नी अब मेरे साथ रहेगी तो वो मेरी हत्या करवा सकती है.

रिपोर्ट- कुंदन मिश्रा/ कुशीनगर