
ऐसे कैसे पूरा होगा विकसित यूपी 2047 का सपना, जब इस तरह स्कूल जाएंगे बच्चे
लखीमपुर खीरी के सदर तहसील में खगई पुरवा गांव के नन्हे बच्चे हर दिन जिंदगी दांव पर लगाकर स्कूल जा रहे हैं. शारदा नदी के किनारे बसे इस गांव में सड़क संपर्क टूटने से बच्चों को नाव से उफनती नदी पार कर श्रीनगर के स्कूल पहुंचना पड़ता है. पिछले 20 वर्षों से यह जोखिम भरा सफर जारी है. बच्चे, जैसे सर्वजीत, शिवम, और पिंकी, अपनी पढ़ाई की लगन के लिए नाव खेने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने पुल की मांग की, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से समस्या बरकरार है.