‘नशे में हैवान बन जाता था पति…’ बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर घोंटा गला, पकड़ी गई तो बोली हत्यारन बीवी

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने शराबी पति की अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी. पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसका पति शराब के नशे में मारपीट करता था और रोज रोज की मारपीट से वह तंग आ चुकी थी. आखिर में उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला घोंट दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बदायूं में बीवी ही निकली हत्यारन

उत्तर प्रदेश की बदायूं पुलिस ने भूपेंद्र हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक यह वारदात किसी और ने नहीं, बल्कि मृत युवक की पत्नी ने ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अंजाम दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट करते हुए वारदात में इस्तेमाल दुपट्टा एवं अन्य सामान बरामद कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने वारदात कबूल करते हुए हैरतंगेज खुलासे किए हैं. यह वारदात तीन दिन पहले 17 सितंबर की दोपहर का है. इस संबंध में मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

बदायूं पुलिस के मुताबिक सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के लोहड़ा बहेड़ी में रहने वाले भूपेंद्र पुत्र छोटे लाल की हत्या 17 सितंबर को संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी. भूपेंद्र का गला घोंटा गया था. इस संबंध में भूपेंद्र की मां ने अपनी बहू राजकुमारी पर शक जाहिर करते हुए पुलिस में तहरीर दिया था. इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पुलिस को भी पहला शक मृतक की पत्नी पर हुआ. इसके बाद पुलिस ने उसकी निगरानी शुरू कर दी. इसी बीच शुक्रवार को मृतक की पत्नी अपने प्रेमी बलवीर के साथ शेखूपुर के रास्ते में मिल गई.

पुलिस ने कराई वारदात की निशानदेही

इससे पुलिस का शक और गहरा गया. ऐसे में पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान आरोपियों ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन थोड़ी ही देर बाद आरोपी टूट गए और वारदात कबूल लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को मौके पर ले जाकर निशानदेही कराते हुए वारदात में इस्तेमाल दुपट्टा एवं अन्य सामान बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने वारदात की पूरी वजह बताई है.

पुलिस ने दोनों को जेल भेजा

हत्यारोपी पत्नी राजकुमारी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसका पति शराबी था और अक्सर शराब के नशे में उसके साथ हैवानियत करता था. रोज रोज की मारपीट से वह तंग आ चुकी थी और इसी वजह से वह अपने प्रेमी बलवीर के संपर्क में आई. राजकुमारी ने बताया कि कुछ समय पहले उसने अपने पति के खिलाफ मुकदमा भी लिखाया था, बावजूद इसके, उसका उत्पीड़न कम नहीं हुआ. ऐसे में उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसका गला घोंट दिया. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.