लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे पर अब 50 मिनट में तय होगी 95 किमी की दूरी, सितंबर से चलने लगेंगीं गाड़ियां

उत्तर प्रदेश के लखनऊ और कानपुर एक्सप्रेस वे के बीच 18 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रूट बनाया गया है. इसमें 45 किलोमीटर तक गीनफील्ड एरिया शामिल हैं. इनमें 28 छोटे पुल और 38 अंडरपास के साथ-साथ 6 फ्लाईओवर भी तैयार किए गए हैं, जिससे 95 किलोमीटर की दूरी को महज 50 मिनट में पूरा किया जा सकेगा.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ और कानपुर के बीच यात्रा अब और आसान होने वाली है. लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड रूट पर गाड़ियों का संचालन इसी महीने शुरू होने की उम्मीद है, क्योंकि इस महत्वाकांक्षी परियोजना का 95% से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इस रूट के शुरू होने से 95 किलोमीटर की दूरी महज 50 मिनट में तय की जा सकेगी, जो अभी ट्रैफिक की वजह से तीन घंटे तक लेती है.

18 किमी एलिवेटेड, 45 किमी ग्रीनफील्ड रूट

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे में 18 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रूट और 45 किलोमीटर ग्रीनफील्ड क्षेत्र शामिल है. इस परियोजना में तीन बड़े पुल, 28 छोटे पुल, 38 अंडरपास और छह फ्लाईओवर बनाए गए हैं. सरोजनी नगर, बंथरा और जुनाबगंज में एलिवेटेड रोड को अंतिम रूप दिया जा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक कर्नल शरद सिंह ने बताया कि रूट पर जल्द ही ट्रैफिक शुरू कर दिया जाएगा.

100-120 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी गाड़ियां

शुरुआती चरण में हल्के वाहन जैसे बाइक और कार इस रूट पर फर्राटा भर सकेंगे. एनएचएआई का दावा है कि इस एक्सप्रेसवे पर वाहन 100- 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे, जिससे लखनऊ से कानपुर की यात्रा 50 मिनट में पूरी हो सकेगी. कर्नल शरद सिंह ने कहा कि निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. एलिवेटेड रोड को अंतिम रूप देने का काम तेजी से चल रहा है और हम सितंबर में ही ट्रैफिक शुरू करने के लिए तैयार हैं.

यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ और कानपुर के बीच मौजूदा सड़क पर भारी ट्रैफिक के कारण यात्रा में लंबा समय लगता है. इस नए एक्सप्रेसवे के शुरू होने से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि यात्रा भी सुरक्षित और सुगम होगी. यह रूट औद्योगिक और व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि लखनऊ और कानपुर उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख आर्थिक केंद्र हैं.

परियोजना की खासियतें

एलिवेटेड रूट,18 किलोमीटर
ग्रीनफील्ड क्षेत्र: 45 किलोमीटर
निर्माण: 3 बड़े पुल, 28 छोटे पुल, 38 अंडरपास, 6 फ्लाईओवर
यात्रा समय: 95 किमी की दूरी 40 मिनट में
रफ्तार: अधिकतम 100-120किमी/घंटा

लखनऊ-कानपुर के बीच नया युग

यह एक्सप्रेसवे न केवल दो शहरों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा, बल्कि उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास में भी मील का पत्थर साबित होगा. इससे समय और ईंधन की बचत होगी, साथ ही क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी. लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड रूट के शुरू होने का इंतजार अब खत्म होने वाला है. सितंबर में इस रूट पर वाहनों की रफ्तार न केवल समय बचाएगी.