हनुमान चालीसा पढ़कर जीता भरोसा, प्रेमजाल में फंसते ही धर्म परिवर्तन का बनाने लगा दबाव… एक और लव जिहाद!
लखनऊ के चिनहट में एक युवती के सामने मुस्लिम शख्स हनुमान चालीसा पढ़ा करता था. भगवान शिव के मंत्रों को भी पढ़ता था. उसने युवती को भरोसा दिलाया कि वो उससे बहुत प्यार करता है और दोनों ही धर्मों में भरोसा रखता है. जब युवती मान गई तो राशिद नाम के शख्स ने उसके धर्म परिवर्तन की बात कहने लगा.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके से लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां पर एक 20 साल युवती का आरोप है कि उसे मुस्लिम शख्स ने प्यार के जाल में फंसाया. इसके बाद उसने प्यार की बातों में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की. युवती ने कई बार मना किया तो मुस्लिम युवक उसपर दबाव बनाया. युवती का कहना है कि आरोपी ने पहले हनुमान और शिव चालीसा पढ़कर उसका भरोसा जीता, फिर धमकियां देकर इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर करने की कोशिश की. इस मामले में चिनहट थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
झूठे प्यार में फंसाया
युवती ने बताया कि जिस शख्स ने उससे झूठे प्यार करने की बात कही वो उसी के गांव का रहने वाला है. आरोपी शख्स का नाम राशिद है. उसने पहले युवती से दोस्ती की. उसके बाद भरोसा दिलाया कि भले ही वो मुसलमान है, लेकिन उसे दोनों ही धर्म में विश्वास है. ऐसे में युवती उसकी बातों में आ गई. वो युवती को हनुमान चालीसा पढ़कर भी सुनाया करता था. शिव जी की पूजा भी वो युवक करता था. युवती ने कहा कि उसे यकीन हो गया था कि युवक उससे प्यार करता है और वो उसपर पूरी तरह से भरोसा करने लगी.
धर्म बदल दो वरना…
युवती ने शिकायत में बताया कि कुछ समय बाद राशिद ने अपना असली चेहरा दिखाना शुरू किया. उसने युवती पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. जब युवती ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसे पैसे और विदेश में बेहतर जिंदगी का लालच दिया. युवती ने बताया कि युवक ने कहा कि सऊदी अरब और बांग्लादेश में रिश्तेदार रहते हैं. अगर मैं इस्लाम कबूल कर लूं तो हम वहां चले जाएंगे और सबकुछ ठीक हो जाएगा.
जब युवती ने धर्म परिवर्तन से इनकार किया, तो राशिद ने उसकी एडिटेड तस्वीरें वायरल करने और परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी. उसने रास्ते में रोककर युवती का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. एक बार फूलों का गुलदस्ता फेंककर धमकाने की कोशिश भी की. डर के मारे युवती को बार-बार आत्महत्या के विचार आने लगे.
बड़ी मां को बताई सच्चाई
लंबे समय तक डर और मानसिक दबाव में रहने के बाद युवती ने हिम्मत जुटाकर अपनी बड़ी मां को पूरी आपबीती सुनाई. बड़ी मां ने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद घरवालों ने चिनहट थाने में राशिद के खिलाफ शिकायत दर्ज की. पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राशिद के कुछ रिश्तेदारों के बांग्लादेश और सऊदी अरब से संबंध होने की बात सामने आई है, जिसके आधार पर मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
चिनहट पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धमकी, ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन के दबाव जैसे गंभीर आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह भी कहा कि मामले की जांच में सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है.



