वाराणसी और नोएडा में रूठा मानसून, जानते हैं सावन के पहले दिन कहां बरसेंगे बदरा
आज से सावन महीने की शुरुआत हो गई है. ये महीना झमाझम बारिश, कजरी के गीत और महादेव की विशेष पूजा अर्चना के लिहाज से काफी अहम है. लेकिन, सावन में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादलों की बेरुखी देखने को मिल रही है. हालांकि, कुछ जगहों पर मानसून मेहरबान है. जानते हैं नोएडा, वाराणसी सहित इन जिलों के मौसम का हाल.
इस साल उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश के अनुमान लगाए गए थे, लेकिन यहां के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की नाराजगी देखने को मिल रही है. एक दिन हल्की बारिश और फिर अगले दिन बारिश नहीं होने की वजह से कहीं-कहीं मौसम में उमस और गर्मी से लोगों को राहत नहीं है. वहीं कुछ जगहों पर अच्छी बारिश से मौसम सुहावना और अच्छा बना हुआ है. लखनऊ में आज के मौसम की बात करें तो आज यहां बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है.
वहीं 12 जुलाई को बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. तेज गरज के साथ यहां बारिश देखने को मिल सकती है. कहीं-कहीं बादल छाए रहने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है. 11 जुलाई को राजधानी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 12 जुलाई को यहां के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की मामूल बढ़त हो सकती है.
प्रयागराज में जमकर बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रयागराज में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. प्रयागराज में 11 जुलाई को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. लेकिन अधिकतम आद्रता 90 प्रतिशत होने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम आद्रता 60 रह सकती है. फिलहाल, तेज बारिश से यहां धान के खेतों की सिंचाई होने से थोड़ी राहत मिलेगी. बीते दिनों भी यहां तेज बारिश हुई थी, जिससे कुछ जगहों पर जलजमाव की समस्याएं भी देखने को मिली.
आज से शुरू हो रहे सावन के पवित्र महीने के बीच पूरे राज्य सहित शिव की नगरी काशी में भी विशेष पूजा अर्चना के लिए दूर-दूर से भक्तों का आगमन होगा. ऐसे में मौसम विभाग ने यहां 11 जुलाई को तेज बारिश की कोई संभावना नहीं जताई है. हालांकि, हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. फिलहाल आद्रता यहां पर भी 90 प्रतिशत बनी रहेगी, जिससे उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है.
वहीं नोएडा में मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान नहीं बताया है. यहां पर मौसम साफ रहेगा. हालांकि, यहां के तापमान में गिरावट देखने को मिली है. आज यहां का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आने वाले 2 और दिनों तक यहां बारिश के आसार फिलहाल दिखाई नहीं दे रहे हैं.