राष्ट्र कथा से क्या संदेश देना चाहते हैं पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह?

गोंडा के नंदिनी निकेतन में चल रही राष्ट्र कथा के दूसरे दिन पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह भावुक हो गए. सद्गुरु रितेश्वर महाराज ने मंच से उनके चर्चित ‘दबदबा’ का जिक्र किया और कहा, ‘बृजभूषण का दबदबा था, है और रहेगा… मैं इनका बाप हूं, मेरा भी दबदबा रहेगा.’ यह सुनते ही बृजभूषण फूट-फूटकर रो पड़े और पुराने संघर्ष के दिनों को याद करने लगे. करीब एक घंटे तक आंसू बहते रहे, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस राष्ट्र कथा के जरिए बृजभूषण क्या राजनीतिक संदेश देना चाहते हैं?