UP पुलिस भर्ती में आयु सीमा पर विवाद, विधायकों ने CM तक पहुंचाई युवाओं की आवाज

लखनऊ में यूपी पुलिस भर्ती 2026 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. 32,679 सिपाही व समकक्ष पदों की भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 18-22 वर्ष रखी गई है, जिस पर युवाओं में रोष है. भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी समेत कई नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सामान्य वर्ग को कम से कम 3 साल की आयु छूट की मांग की. विधायक का कहना है कि भर्ती में देरी से हजारों युवा ओवरएज हो गए, मानवीय आधार पर विचार करें.